लखनऊ। elections हैं तो नेताजी मैदान में हैं। कोई चारा काट रहा, तो कोई महुआ बिन रहा और कोई पकोड़े तलने में भी अपना हुनर आजमा रहा हैं। आपने नेताओं को फूलों की माला पहन कर चुनाव प्रचार करते हुए खुब देखा होगा। चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं को जनता द्वारा फूलों की माला भी पहनाते देखा होगा। लेकिन उत्तरपदेश के अलीगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान यह प्रत्याशी चपल की माला पहन घर घर घूम रहा हैं। वो भी सात चपलों की माला।
UP Lok Sabha elections : निर्दलीय प्रत्याशी कौन ?
जिसे देखकर लोग तो हैरान हैं ही खुद नेताजी भी हैरान हैं ? क्षेत्र में चर्चे हैं कि आखिर चपल की माला पहन कर प्रचार कर रहा हैं ये प्रत्याशी कौन ? माला में 7 ही चपल क्यों हैं ? ऐसे कई सवालों को साथ नेताजी इंटरनेट पर भी वायरल हैं। मगर आप हैरान मत होईए, ऐसे सवाल जो आपको हैरान कर रहें हैं उसका जवाब हम आपको इस वीडियो में दे रहें।
अलीगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव प्रचार कर रहा प्रत्याशी
दरअसल उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ लोकसभा सीट में एक प्रत्याशी द्वारा गजब का चुनाव प्रचार देखने को मिल रहा है। अलीगढ़ संसदीय सीट पर एक निर्दलीय प्रत्याशी ने प्रचार के लिए गजब का निराला अंदाज अपनाया है। प्रत्याशी अपने गले में सात चप्पलों की माला पहनकर वोट मांग रहा है। निर्दलीय प्रत्याशी केशव देव के चुनाव प्रचार का यह निराला अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।निर्दलीय उम्मीदवार द्वारा चपल की माला पहनने के पीछे कारण बहुत साधारण हैं।
UP Lok Sabha elections : चुनाव चिह्न मिला है चप्पल
इस साधारण से कारण का जबाव उनका चुनाव चिह्न चप्पल होना है। अलीगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 14 उम्मीदवार इस बार चुनावी मैदान में हैं। इनमें एक निर्दलीय प्रत्याशी केशव देव उर्फ पंडित केशव देव गौतम भी शामिल हैं। लोकसभा के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से सभी निर्दलीय प्रत्याशियों से चुनाव चिह्न के विकल्प मांगे गए थे। इनमें केशवदेव ने अपने चुनाव चिन्ह के रूप में बुलडोजर, जूता और चप्पल का विकल्प दिया था । जिसके बाद सोमवार को डीएम विशाख जी. की ओर से सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए। जिसमें केशवदेव को चपल चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। जिसके बाद उन्होंने चपल की माला पहन प्रचार करना शुरू कर दिया।