नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 का टूर्नामेंट भारत में चल रहा है। भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को हराकर फाइनल में पहुंच गई हैं। जहां देश में टीम इंडिया की जीत को लेकर खुशी मनाई जा रही है तो वहीं एक क्रिकेटर का ऐसा बयान सामने आया है जिसने सभी भारतीय लोगों को गुस्से से भर दिया है।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पाकिस्तानी की क्रिकेट टीम इस वक्त चौतरफा ट्रोलिंग का सामना कर रही है। भारत में चल रहे मौजूदा वर्ल्डकप सीरीज में पाकिस्तानी टीम ने शर्मनाक प्रदर्शन किया था। लीग मैचेस में पाकिस्तानी टीम 9 में से सिर्फ 4 मुकाबले ही जीत पाई थी। फाइनल तक पहुंचना तो दूर बाबर की सेना सेमिफाइनल की रेस से भी बाहर हो गई थी।
https://twitter.com/SharyOfficial/status/1724065501712707996
इस शर्मनाक प्रदर्शन के चलते पाकिस्तानी टीम को पाकिस्तान के लोगों की आलोचनाओं का सामना तो करना ही पड़ रहा है लेकिन अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने भी इस पर सवाल उठाने खड़े कर दिए हैं।
आपको बता दें, वर्ल्ड कप 2023 में पाक टीम के निराशाजनक प्रदर्शन करने पर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आलोचना करते हुए अपने बयान में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को शामिल करते हुए विवादित बयान दे दिया है। पीसीबी पर सवाल उठाते हुए रज्जाक ने ऐश्वर्या को अपनी आलोचना में घसीटा और कहा, अगर आपकी सोच है कि मैं ऐश्वर्या से शादी करूंगा और फिर नेक बच्चा पैदा हो, तो ऐसा कभी नहीं हो सकता है। इसलिए आपको पहले नीयत ठीक करनी होगी।
ये भी पढ़ें :- फैन को थप्पड़ मारना Nana Patekar को पड़ा भारी सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लगाई क्लास
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या रॉय बच्चन को लेकर पाकिस्तान के ये पूर्व क्रिकेटर घटीया बात बोल बैठे। जब उनके इस विवादित बयान ने तूल पकड़ा तो सोशल मीडिया पर रज्जाक समेत शाहिद अफरीदी को भी लोगों ने ट्रोल करना शुरु कर दिया। फिलहाल रज्जाक अपने इस बयान पर माफी मांग चुके हैं।










