Pradhan Mantri Suryoday Yojana: इस योजना से हर साल 1 करोड़ परिवारों का बचेगा 18000 करोड़

pradhanmantri suryoday yojana

नई दिल्ली। 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन ही पीएम मोदी ने 1 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना से जोड़ने का ऐलान किया था. इसके तहत हर माह प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट तक की बिजली मुफ्त दी जाएगी. इस हर साल परिवारों में होने वाली बचत 18000 रुपए तक की होगी.

यह भी पढ़ें- Jharkhand: ईडी का शिकंजा टाईट, हेमंत सोरेन गिरफ्तारी के खिलाफ पहुँचे सुप्रीम कोर्ट, कल होगी सुनवाई

वित्तमंत्री सीतारमण ने योजना को बताया ऐतिहासिक

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अपना 6वां और मोदी सरकार 2.0 का अंतरिम बजट पेश किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी कुछ दिनों पहले देश के 1 करोड़ परिवारों के छतों पर सौर ऊर्जा इकाई के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की शुरुआत करने की घोषणा की थी. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से लौटने के बाद उन्होंने 1 करोड़ घरों के छतों पर सोलर पैनल लगाने की बात कही थी.

सौर जगत की कंपनियों ने बताया सकारात्मक कदम

बता दें कि अंतरिम बजट को पेश करने के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा था कि यह योजना पीएम मोदी द्वारा प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक दिन लिए गए प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करती है. इस योजना के तहत इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की चार्जिंग भी होगी. प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना को सौर जगत की कंपनियों ने एक सकारात्मक कदम बताया है.

यह भी देखें- Jharkhand CM Hemant Soren Arrest : हेमंत सोरेन को ED ने किया गिरफ्तार | Breaking News | BJP |

Exit mobile version