नई दिल्ली: आईपीएल में चैन्नई (CSK) की टीम को हर सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखा जाता है। हर साल चैन्नई की टीम दूसरी टीमों पर भारी पड़ते हुए दिखाई देती है और बात जब चैन्नई को उसके घर में हराने की हो तो ऐसा बहुत कम देखा जाता है कि चैन्नई अपने होम ग्राउंड में हारती हो, लेकिन आईपीएल के इस सीजन यानी 17वें सीजन में चैन्नई सुपर किंग्स की टीम थोड़ी कमजोर नज़र आई है। पंजाब किंग्स के साथ खेले गए मैच में चैन्नई सुपर किंग्स को अपने घर यानी चेपॉक स्टेडियम में हार का सामना करना पड़ा।
आईपीएल 2024 में चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ये पांचवी हार थी। इस हार के बाद प्लेऑफ में जगह बनाना अभी इस टीम के लिए आसान नहीं हुआ है। जहां एक तरफ टीम को अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ रहा है तो, वहीं चोटिल होते खिलाड़ियों ने भी इस टीम की चिंताएं बढ़ा दी है। बीते बुधवार यानी 1 मई को पंजाब किंग्स के साथ खेले गए मैच में चैन्नई की टीम को हार तो झेलनी पड़ी साथ ही इस टीम के खिलाड़ियों को भी चोटिल होना पड़ा।
ये भी पढ़ें :- लाइव कमेंट्री के दौरान Dhoni पर क्यों गुस्सा हुए पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान, यहां जानें पूरा मामला!
चैन्नई के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर पहला ओवर डालने के दौरान ही चोटिल हो गए। चाहर को दूसरी गेंद के बाद ही ओवर छोड़कर जाना पड़ा। 14 करोड़ में खरीदे गए दीपक चाहर अब आगे कितने मैच खेल पाएंगे। अभी ये कहना मुश्किल है। सिर्फ चाहर ही नहीं इस टीम के दो और खिलाड़ी फिटनेस के चलते जूझते हुए नज़र आ रहे हैं। चाहर के अलावा श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मतीषा पतिराणा भी चोटिल है। वहीं खराब तबीयत के चलते तुषार देशपांडे नहीं खेल पा रहे हैं। वहीं चैन्नई टीम के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान भी अपने देश वापस लोट रहे हैं। अब देखना ये होगा आने वाले मैचों में इन खिलाड़ियों के बिना चैन्नई (CSK) की टीम कैसा प्रदर्शन करती है।