बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेते हुए स्पॉट हुई कांटा लगा गर्ल Shefali Jariwala

कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने एक टाइम पर अपने गानों से लोगों को दीवाना बना दिया था।

नई दिल्ली: कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने एक टाइम पर अपने गानों से लोगों को दीवाना बना दिया था। कमाल की खूबसूरती और डांस के चलते शेफाली जरीवाला रातों-रात स्टार बन गई थीं। आज भी उनके चाहने वाले कांटा लगा सॉन्ग से उन्हें खूब याद करते हैं। भले ही शेफाली अब फिल्मों और एलबम्स में कम नज़र आती हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उज्जैन के मंदिर से इस एक्ट्रेस के कुछ फोटोग्राफ्स काफी वायरल हो रहे हैं।

शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) आज यानी 20 मई को बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होते हुए नज़र आई हैं। परिवार के साथ महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने के बाद उन्होंने मंदिर में रहते हुए 2 घंटे बिताए। शेफाली भस्म आरती के दौरान नंदी हॉल में महाकाल की भक्ति में लीन नज़र आई। भस्म आरती के बाद नंदी हॉल से ही दर्शन कर उन्होंने महाकाल का आशीर्वाद लिया।

एक्ट्रेस ने नंदी हॉल से बाबा महाकाल की भस्म आरती देखी और उसके बाद चांदी द्वार से भगवान का पूजन कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश गुरु ने बताया कि अभिनेत्री और टीवी कलाकार शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) आज महाकालेश्वर मंदिर पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने दर्शन के दौरान सफेद रंग का पारंपरिक सलवार सूट पहन रखा था। उन्होंने मंदिर में सुबह 4 बजे होने वाली भस्म आरती में शामिल होकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। महाकाल के दर्शन व पूजन करने के बाद उन्होंने नंदी जी के कानों मे अपनी मनोकामना कही और फिर यहां से चली गई।

ये भी पढ़ें :- Yami Gautam के घर गूंजी किलकारियां सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर रिवील किया बेटे का नाम

आपको बता दें, कांटा लगा गाने से शेफाली जरीवाला रातों-रात नेशनल सेंसेशन बन गई थी। इस गाने में काम करने के बाद शेफाली काफी पॉपुलर हो गई थी। इसके बाद वह सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ फिल्म मुझसे शादी करोगी में भी नज़र आई थी। शेफाली जरीवाला अब टीवी सीरियल्स में एक्टिव है।

Exit mobile version