पाडली गुज्जर नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ने मात्र एक वोट से जीत दर्ज की। इस नतीजे से पहले तीन बार मतगणना करनी पड़ी। अंततः बीजेपी प्रत्याशी को 442 वोट मिले और उन्होंने विजय हासिल की।
क्या है अन्य क्षेत्रों का हाल ?
कांग्रेस ने चमोली की नंदप्रयाग पंचायत सीट पर जीत दर्ज की। घनसाली नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने अपनी जीत सुनिश्चित की। आपको बता दें कि, गजा नगर पंचायत में निर्दलीय उम्मीदवार कुंवर सिंह चौहान ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह खाती को हराया।
यह भी पढ़ें : CM योगी ने ऐसे तैयार किया महाकुंभ का प्लान, UP की बढ़ी आमदगी तो ‘शिल्पी’ के चलते…
इसी के साथ कीर्तिनगर में भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार डॉक्टर राकेश मोहन मैठाणी ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया। वहीं, ऋषिकेश की नगर पंचायत स्वर्ग आश्रम में कांग्रेस की उम्मीदवार बिंदिया अग्रवाल ने जीत का झंडा गाड़ा। उन्होंने 1903 वोट पाकर भाजपा की हिमानी राणा को हराया, जिन्हें 1323 वोट प्राप्त हुए।