नई दिल्ली: इस दिवाली पर इस बार सलमान खान (Salman Khan) ने अपने सभी फैंस को उपहार के तौर पर टाइगर-3 को रिलजी कर एक तोहफा अपने सभी चाहने वालों को दिया। रिलीज होने के बाद सल्लू मियां की ये फिल्म धमाल मचा रही है। Tiger-3 ने पांच दिन में 190 करोड़ की कमाई कर ली है।
उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म जल्द ही 300 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी। फिल्म 12 नवंबर यानी दिवाली को रिलीज हुई ये फिल्म पहले ही दिन जबरदस्त कलेक्शन करने में कामयाब रही थी। शुरुआत अच्छी मिलने के बाद भी फिल्म ने दो दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन चौथे दिन से इसकी कमाई में गिरावट आनी शुरू हो गई।
सैकनिल्क की ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, Tiger-3 ने रिलीज के पहले दिन 44.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 57.50 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में कामयाब रही थी। फिल्म महज दो दिनों में ही 102 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गई थी। तीसरे दिन टाइगर-3 ने 42.50 करोड़ का कलेक्शन किया, लेकिन चौथे दिन इसके कलेक्शन में गिरावट दिखी।
चौथे दिन सलमान खान की ये फिल्म सिर्फ 22 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब रही। अब इस फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है। पांचवें दिन Tiger-3 ने 18.5 करोड़ का कलेक्शन किया है।
य भी पढ़ें :- मिलिंद सोमन, खुशाली कुमार स्टारर फिल्म Star fish का ट्रेलर रिलीज
रिपोर्ट के अनुसार पांच दिन में इस फिल्म ने भारत में टोटल 190 करोड़ की कमाई कर ली है वहीं 4 दिनों में वर्ल्डवाइड 271.50 करोड़ की कमाई की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे ज्यादा कमाई Tiger-3 के हिंदी वर्जन से हुई है। तमिल और तेलुगु भाषा में फिल्म को ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। इतना ही नहीं टाइगर-3 तीन दिनों में इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के तौर पर जवान, पठान और गदर-2 का रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं।