Tiger 3 Box Office Collection: वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद भी Salman Khan की टाइगर-3 नहीं दिखा पा रही कमाल आठवें दिन भी कमाई में आई भारी गिरावट

क्रिकेट टूर्नामेंट वर्ल्ड कप 2023 का तो अब समापन हो चुका है, जहां एक तरफ क्रिकेट का ये टूर्नामेंट लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा था तो वहीं टीवी इंडस्ट्री के कई सीरियल्स की टीआरपी वर्ल्ड कप के चलते डाउन हो गई थी।

नई दिल्ली: क्रिकेट टूर्नामेंट वर्ल्ड कप 2023 का तो अब समापन हो चुका है, जहां एक तरफ क्रिकेट का ये टूर्नामेंट लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा था तो वहीं टीवी इंडस्ट्री के कई सीरियल्स की टीआरपी वर्ल्ड कप के चलते डाउन हो गई थी। इसका असर सिनेमाघरों में भी देखने को मिला।

अभिनेता सलमान खान, इमरान हाशमी और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर-3 (Tiger-3) की कमाई अब दूसरे सप्ताह में भी कम होने लगी है। पहले सप्ताह के शुरू के दिन में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती नज़र आ रही थी लेकिन धीरे-धीरे इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन घटने लगा। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच के चलते आठवें दिन दर्शक सिनेमाघरों तक नहीं पहुंचे। इसका असर Tiger-3 की कमाई पर भी दिखा है। 12 नवंबर यानी दिवाली के दिन रिलीज हुई टाइगर-3 ने रिलीज के पहले दिन काफी अच्छा कलेक्शन किया था, जिससे इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगाई जा रही थीं।

हालांकि रिलीज के दूसरे रविवार को फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट देखने को मिली। टाइगर-3 ने रिलीज के पहले दिन 44.5 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं दूसरे दिन 59.25 करोड़, तीसरे दिन 44.3 करोड़, चौथे और पांचवे दिन 21.1 करोड़, 18.5 करोड़ वहीं छठे दिन 13.25 करोड़ और सातवें दिन 18.5  करोड़ कमाए। अब नई अपडेट के बाद रिलीज के आठवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। इस फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। आठवें दिन वीकेंड पर फिल्म सिर्फ 10.25 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रही है। आपको बता दें, कई रिपोर्ट के मुताबिक, Tiger-3 को 300 करोड़ में बनाया गया है रिलीज के आठ दिन बाद भी ये फिल्म भारत में सिर्फ 229 करोड़ का बिजनेस ही कर पाई है। अब देखना ये होगा कि वर्ल्ड कप 2023 की समाप्ती के बाद सलमान खान की इस फिल्म के आंकड़ो में उछाल आता है या नहीं।

Exit mobile version