Tiger 3 New Promo: टाइगर-3 का नया प्रोमो हुआ रिलीज अलग अंदाज में सलमान को धमकी देते दिखे इमरान

सलमान खान (Salman Khan) की मच अवेटेड फिल्म टाइगर-3 (Tiger-3) अब रिलीज से चंद दिनों दूर है। दबंग खान की ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज की जानी है

नई दिल्ली: सलमान खान (Salman Khan) की मच अवेटेड फिल्म टाइगर-3 (Tiger-3) अब रिलीज से चंद दिनों दूर है। दबंग खान की ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज की जानी है लेकिन रिलीज से पहले ही इस फिल्म की हर एक नई अपडेट सल्लू मियां के फैंस को काफी एक्साइटेड कर रही है।

टाइगर-3 को लेकर एक और नया अपडेट सामने आया है। जी हां सलमान खान (Salman Khan) की इस फिल्म का एक और नया जबरदस्त प्रोमो रिलीज हो चुका है। इस प्रोमो में इस बार विलन के रोल में अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) नज़र आए हैं। इस फिल्म में इमरान आतिश का किरदार निभा रहे हैं। न्यू प्रोमो में इमरान टाइगर को धमकी देते हुए दिख रहे हैं।

रिलीज हुए इस धमाकेदार प्रोमो की शुरुआत इमरान हाशमी से होते हुए दिखाई दे रही है जिसमें वे डायलॉग के जरिए ये कहते हुए दिख रहे हैं, अब मेरी बारी है। इस बार तुम्हारी है टाइगर, दुनिया के नक्शे से हिन्दुस्तान का वजूद ही मिटा दूंगा मैं। वादा करता हूं टाइगर। इसके बाद टाइगर और जोया के धमाकेदार एक्शन सीन्स दिखाए गए हैं।

आपको बता दें, इस रोल में इमरान हाशमी काफी अलग और दमदार दिख रहे हैं। सफेद दाढ़ी और उम्र को दर्शाता हुआ उनका ये नया लुक अब तक के उनके सभी लुक्स से अलग और दमदार दिख रहा है।

ये भी पढ़ें :- Bigg Boss Ott-2 विनर एल्विश यादव पुलिस शिकंजे में!

दुनिया भर के दर्शकों के लिए Tiger-3 वाईआरएफ (YRF) स्पाई यूनिवर्स का एक एक्शन शो है, जिसने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। यह इस इंटरकनेक्टेड फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म है। इससे पहेल एक था टाइगर (Ek Tha Tiger) टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai) वॉर (War) और पठान (Pathaan) जैसी फिल्मों को ये फ्रेंचाइजी बना चुकी है। इस फिल्म को दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में भाषा में रिलीज किया जाएगा।

Exit mobile version