लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर पोल्ट्री फार्म की रखवाली करने वाले एक किसान पर जंगली जानवर बाघ ने हमला कर दिया. इस हमले में किसान की मौत हो गई है. युवक के गले में जंगली जानवर द्वारा काटने के निशान दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि बाघ के हमले के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- Amethi: अमेठी में स्मृति ईरानी का बड़ा बयान, कहा- जो अन्याय के लिए जाने जाते हैं, वो ढूंढ रहे हैं न्याय
पूरे इलाके में दहशत का माहौल
बता दें कि खबर यूपी के पीलीभीत जिले से सामने आई है. यहां पर एक पोल्ट्री फार्म की रखवाली कर रहे किसान पर बाघ ने हमला कर दिया. ये खबर जनपद पीलीभीत माधौटांडा क्षेत्र के पुरैना दीप नगर से है. जहां पोल्ट्री फार्म की रखवाली कर रहे किसान पर बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी लगने के बाद क्षेत्र में दहशत फैली गई. किसान की मौत से परिजनों का रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई.
बाघ के हमले से युवक की मौके पर मौत
गौरतलब है कि माधौटांडा थाना क्षेत्र के पुरैना दीप नगर निवासी स्वरुप सिंह उर्फ मट्टू का फार्म हाउस जंगल से सटा हुआ है. फार्म हाउस के पोल्ट्री फार्म है. वह पोल्ट्री फार्म की रखवाली कर रहे थे. तभी जंगल से निकले बाघ में किसान पर हमला कर दिया. इससे उनकी मौके पर मौत हो गई. घटना को लेकर क्षेत्र में खलबली मच गई जानकारी लगने के बाद माधोटांडा थाना प्रभारी अचल कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए. जानकारी पर वन विभाग के अफसर और कर्मचारी भी घटना की ओर रवाना हो गए. घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत देखी जा रही है. कुछ दिन पहले भी बाघ के हमले से पुरैनी दीप नगर और जमुनिया के तीन ग्रामीणों की मौत हो चुकी हैं.
यह भी देखें- Ayodhya LIVE: PM करेंगे अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन | Narendra Modi | Ram Mandir