नागपूर। कांग्रेस अपने 139वें स्थापना दिवस पर नागपुर में आज महारैली का आयोजन कर रही है.कांग्रेस द्वारा इस रैली के लिए ‘तैयार हैं हम’ स्लोगन दिया गया है. इस रैली में पार्टी के कई दिग्गज नेताओं, हजारों कार्यकर्ताओं समेत लाखों लोगों के आने की संभावनाएं हैं.रैली को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि वह संघ की जमीन पर बीजेपी को कड़ा जवाब देंगे.
रैली के बाद कांग्रेस की बैठक
139वां स्थापना दिवस पर पार्टी नागपूर में महा रैली का आयोजन कर रही है.जहां लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा बिगुल फूंका जायेगा. इस महा रैली में पार्टी अपना शक्ति प्रदर्शन भी करेगी. गौरतलब है यह क्षेत्र आरएसएस का गढ़ माना जाता है, ऐसे में देखना बड़ा दिलचस्प होगा की पार्टी की महत्वाकांक्षा का परिणाम क्या होता है. कांग्रेस की इस रैली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधा वाड्रा समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे. पार्टी की इस रैली के लिए पूरे देश भर से कार्यकर्ताओं का आगमन हो रहा है. रैली के बाद पार्टी अध्यक्ष, राज्यों के प्रभारियों और महसचिवों के साथ बैठक भी करेंगे.
ये भी पढ़े;मोदी कैबिनेट में बिहार के दीघा-सोनपुर के लिए बड़ा तोहफा, 6 लेन पुल के साथ कई योजनाओं को मिली मंजूरी
बीजेपी के लिए बड़ा संदेश
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने रैली को लेकर कहा कि पार्टी का मकसद बदलाव का संदेश देना है, ताकि भारतीय जनता पार्टी को केंद्र से हटाया जा सके. रैली देश के लोगों के लिए ऐतिहासिक मौका होने वाला है.देश ने जब भी मुसीबतों का सामना किया है, तब कांग्रेस पार्टी आगे आई है,और इस बार भी आएगी. इस बार देश में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. रैली द्वारा नागपुर में बीजेपी की अत्याचारी और अहंकारी सरकार को गिराने का संकल्प लेकर बदलाव का बड़ा संदेश दिया जाएगा.