नई दिल्ली। अपनी मांगों को लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज तीसरा दिन है. दिन पर दिन किसानों द्वारा ये आंदोलन और ज्यादा हिंसक होती जा रही है. इससे पहले किसानों ने द्वारा भारत बंद करने का आह्नान 16 फरवरी यानी आज के लिए किया गया था. लेकिन इसका मिला-जुला असर देखने को मिला.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd Test: अश्विन ने रचा इतिहास, सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले बने भारतीय
किसान आंदोलन में ड्यूटी के दौरान एक पुलिस की मौत
बता दें कि किसानों द्वारा दिल्ली कूच करने की पूरी कोशिश की जा रही है. 16 फरवरी को आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल अंबाला कैंट में ड्यूटी करने के दौरान पानीपत जीआरपी के एसआई हीरालाल की मौत हो गई थी. मिली जानकारी के अनुसार इनकी मौत ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से हुई थी. जांच अधिकारी की माने तो उप निरीक्षक हीरालाल को 3-4 दिन पहले अंबाला मुख्यालय भेजा गया था. मुख्यालय के बाद उनकी ड्यूटी किसान के आंदोलन स्थल पर लगा दी गई थी. हीरालाल के मौत की खबर मिली है. पूरी जीआरपी मृतक परिवार के साथ है.
सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे कई किसान घायल
इससे पहले खबर आ रही थी कि जिंद से दिल्ली की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को रोक दी गई थी. पुलिस प्रशासन द्वारा कई लेयर में बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शन करे रहे नेताओं को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. दिल्ली के विभिन्न सीमाओं पर पुलिस और किसानों के संघर्ष में 100 से अधिक किसान घायल हुए हैं. पुलिस द्वारा ड्रोन के जरिए इनपर नजर रखने का प्रयास कर रही है. इसके अलावा आंसू गैस के गोले और रबड़ की गोलियों का प्रयोग किया जा रहा है.