PM Modi के रोड शो को लेकर Varanasi में ट्रैफिक एडवाइजरी, आज इन रास्तों पर बंद रहेगी आवाजाही

traffic-advisory-in-varanasi-regarding-pm-modi-road-show-traffic-will-remain-closed-on-these-routes-monday

Lok Sabha Elections 2024: सोमवार लोकसभा चुनाव के चौथे चरण (Lok Sabha Election 2024 Fourth Phase Voting) के लिए वोटिंग हो रही है। इसी बीच आज 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi Rally) के दौरे पर रहेंगे। यहां से अपना नामांकन (PM Modi Nomination) भरने से पहले पीएम मोदी का रोड शो होगा। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) तक पीएम की रैली निकलेगी। रैली को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो रोड शो वाले रूट पर जाने से बचे।

बता दें कि सबसे पहले सिंह द्वार स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद यहां से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तक पीएम मोदी का रोड शो होगा। रोड शो में आने वाली भीड़ को देखते हुए काशी में कई स्थानों पर रूट डायवर्ट (PM Modi Road Show Route) किया गया है।

पीएम मोदी का रोड शो लंका स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरु होगा। अस्सी, सोनारपुरा, जंगम बाड़ी, गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए यह रैली विश्वनाथ कॉरिडोर तक जाएगी। इस दौरान जगह-जगह पर पंडाल बनाए गए हैं, जहां विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग उनका स्वागत करेंगे। रोड शो (PM Modi Varanasi Road Show) को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है और लोगों से इन रूटों पर न जाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 4th Phase Voting Live: चौथा चरण का मतदान आज, 10 राज्य, 96 सीट, 1717 उम्मीदवारों की साख लगी दांव पर

कहां-कहां है रूट डायवर्जन? (PM Modi Varanasi Road Show Route)

रोड शो में जाने के लिए बसों की व्यवस्था 

Exit mobile version