रिलीज हुआ Dhruva Sarja की मच अवेटेड फिल्म मार्टिन का ट्रेलर, पहले ही दिन व्यूज 12 मिलियन के पार!

एक बार फिर से सिनेमाघरों में साउथ फिल्मों (Dhruva Sarja) का जलवा देखने को मिलने वाला है। पिछले साल बैक टू बैक कई साउथ इंडियन फिल्मस का जलवा देखने को मिला था।

नई दिल्ली: एक बार फिर से सिनेमाघरों में साउथ फिल्मों (Dhruva Sarja) का जलवा देखने को मिलने वाला है। पिछले साल बैक टू बैक कई साउथ इंडियन फिल्मस का जलवा देखने को मिला था। इस साल बॉलीवुड फिल्म कल्कि 2898 एडी काफी चर्चाओं के बीच कामयाब रही। एक बार फिर से सिनेमा के शौकीन लोगों के लिए साउथ सिनेमा एक्शन और थ्रिलर से भरी एक और बड़ी फिल्म लेकर आ रहा है।

इस फिल्म का ट्रेलर भी आज रिलीज किया जा चुका है। इस फिल्म का नाम मार्टिन है, जिसमें साउथ के एक्शन प्रिंस ध्रुव सरजा (Dhruva Sarja) हैं। ट्रेलर में ध्रुव सरजा अकेले ही पाकिस्तानी सेना के साथ लड़ते हुए नज़र आए हैं। इस फिल्म में ध्रुव सरजा पूरे एक्शन मूड में नज़र आए हैं। मार्टिन का ट्रेलर अपने पहले ही दिन में 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है।

इस फिल्म में ध्रुव सरजा (Dhruva Sarja) को एक इंडियन शोल्जर के रूप में दिखाया गया है, जिससे पाकिस्तान की सेना काफी खौफ खाती है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस फिल्म को 100 करोड़ रुपये में बनाया गया है। मार्टिन के VFX पर काफी मेहनत की गई है। इस फिल्म को 13 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :- फाइनल में प्रवेश के बाद अब 8 अगस्त को पाकिस्तान के अरशद नदीम से भिडेंगे Neeraj Chopra

वहीं बात अगर मार्टिन की रिलीज डेट को लेकर करें तो, 11 अक्टूबर 2024 को इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा ध्रुव सरजा संजय दत्त की फिल्म केडी द डेविल में भी नज़र आने वाले हैं।

Exit mobile version