Jitendra Kumar की फिल्म Dry Day 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज शराब की बिक्री पर रोक लगाता दिखा गन्नू

Bollywood के मशहूर कॉमेडियन एक्टर और डायरेक्टर सौरभ शुक्ला के डायरेक्शन में बनी फिल्म ड्राइ डे 2 (Dry Day 2) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। प्राइम वीडियो ने आज ड्राई डे 2 का ट्रेलर जारी किया है।

Jitendra Kumar

Jitendra Kumar

नई दिल्ली: Bollywood के मशहूर कॉमेडियन एक्टर और डायरेक्टर सौरभ शुक्ला के डायरेक्शन में बनी फिल्म ड्राइ डे 2 (Dry Day 2) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। प्राइम वीडियो ने आज ड्राई डे 2 का ट्रेलर जारी किया है। बात अगर इस फिल्म की कहानी को लेकर करें तो, नशे की लत, प्यार और परिवार के बलिदान के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी। ड्राइ डे 2 को एम्मे एंटरटेनमेंट के बैनर तले मोनिशा अडवाणी, मधु भगवानी और निखिल अडवाणी ने इसे निर्मित किया है। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) श्रिया पिलगांवकर और अन्नू कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है।

22 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म ड्राई डे 2 का एक्सक्लूसिव प्रीमियर होगा। प्राइम वीडियो पर फिल्म कहानी समाज के नियमों और परंपराओं के खिलाफ खड़े एक हीरो की है। नायक को अपने बच्चे की खातिर मानदंडों को चुनौती देते हुए दिखाया गया है। इस कॉमेडी-ड्रामा का ट्रेलर शराबबंदी के सामाजिक प्रभाव की गहन पड़ताल करता है।

ये भी पढ़ें :- Hrithik Roshan की मच अवेटेड फिल्म Fighter से रिवील हुआ अक्षय ओबेरॉय का दमदार लुक

इस फिल्म में अपने एक्सपीरियंस को लेकर जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) ने कुछ मजेदार बातों के बारे में बात करते हुए बताया, गन्नू का किरदार निभाने में उन्हें खूब मजा आया। इस दिलचस्प किरदार में ढलना मेरे टूलबॉक्स में एक नया कौशल जोड़ने जैसा था। मैं बेहद एक्साइटेड हूं। फिल्म में दिल छू लेने वाले सीन और कहानी कहने का मिश्रण कुछ ऐसा है जिसे मैं लोगों द्वारा अनुभव किए जाने और सराहना किए जाने का इंतजार नहीं कर सकता।

Exit mobile version