Manushi Chhillar वरुण तेज स्टारर फिल्म ऑपरेशन वेलेंटाइन का ट्रेलर रिलीज

मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) और वरुण तेज स्टारर फिल्म ऑपरेशन वेलेंटाइन का ट्रेलर मेकर्स ने लॉन्च कर दिया है। इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी समय से हाई बज बना हुआ है।

Manushi Chhillar

Manushi Chhillar

नई दिल्ली: मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) और वरुण तेज स्टारर फिल्म ऑपरेशन वेलेंटाइन का ट्रेलर मेकर्स ने लॉन्च कर दिया है। इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी समय से हाई बज बना हुआ है। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मंगलवार को मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।

आपको बता दें, ऑपरेशन वेलेंटाइन की कहानी साल 2019 के पुलवामा अटैक और उसके बाद हुई एयरस्ट्राइक पर बेस्ड है। ट्रेलर में वरुण तेज एयरफोर्स पायलट अर्जुन देव की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) की प्रेजेंस ट्रेलर में शानदार लगी है। यह फिल्म दो भाषाओं में रिलीज होगी।

ऑपरेशन वेलेंटाइन के ट्रेलर को सलमान खान ने लॉन्च किया है। इसे शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा, जो होगा देखा जाएगा। फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च करते हुए मुझे खुशी हो रही है। फिल्म की पूरी टीम के साथ मेरी शुभकामनाएं।

ये भी पढ़ें :- शाहरुख खान के साथ करियर स्टार्ट करने वाले Rituraj Singh का निधन

ऑपरेशन वेलेंटाइन में मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) पहली बार अलग किरदार में नज़र आ रही हैं। इससे पहले उन्होंन ऐसी भूमिका कभी नहीं निभाई है। शक्ति प्रताप सिंह द्वारा निर्देशित और सोनी पिक्चर्स, संदीप मुड्डा की रेनेसां पिक्चर्स द्वारा निर्मित, यह फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब देखना ये होगा रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।

Exit mobile version