Trains Running Late; कोहरे से धीमी हुई रेलवे की रफ्तार, घंटों की देरी से चल रही ट्रेनें…

कोहरे से धीमी हुई रेलवे की रफ्तार, घंटों की देरी से चल रही ट्रेनें..Trains Running Late; Railway speed slowed down due to fog, trains running late by hours..

नई दिल्ली। आम दिनों में भी घंटों की देरी से चलने वाली रेलवे के लिए, मौसम कोई मजबूरी नहीं है. बल्कि यह एक पुराना बहाना ही है. राजधानी समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण ठंड और कोहरे के कारण जन जीवन अस्तव्यस्त है. जिसका असर रेलवे पर भी पड़ रहा है. राजधानी से अलग अलग रूट्स पर जाने वाली कई ट्रेनें आज घंटों की देरी से चल रही है. कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जिसके कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है.

ट्रेनों के साथ उड़ान भी प्रभावित

भीषण कोहरे के कारण उड़ान सेवा भी प्रभावित है. दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण कई उड़ाने देरी से चल रही है. कई को रद्द कर दिया गया है. कई फ्लाइट्स को डायवर्ट भी करना पड़ रहा है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम है जिसकी वजह से विमान निरस्त, विलंबित व डायवर्ट किए जा रहे हैं.

ये ट्रेन देरी से चल रही 

ANI के एक सोशल; मीडिया पोस्ट के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली-हावड़ा रूट पर राजधानी एक्सप्रेस समेत कई दर्जनों ट्रेनें 10 से 12 घंटे की देरी से चल रही हैं. इनमें मुंबई सीएसएमटी- अमृतसर एक्सप्रेस (11057), फरक्का एक्सप्रेस (13484), हिमाचल एक्सप्रेस (14554), ब्रह्मपुत्र मेल (15658), एमसीटीएम ऊधमपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एसी एसएफ एक्सप्रेस (22402), लखनऊ मेल (12229), दानापुर आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस (13257), आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस (14007), जम्मू मेल (14034), पद्मावत एक्सप्रेस (14207) और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (15127)  आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें; उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में, मौसम के कारण स्कूल बंद, शीतकालीन अवकाश घोषित

रेलवे ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी

मौसम को देखते हुए यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें घने कोहरे को देखते हुए परामर्श जारी किया गया है. एडवाइजरी में वाहन चालकों को ‘फॉग लाइट’ का उपयोग करने और यात्रियों को उड़ान, रेल और राज्य परिवहन की बसों के समय के बारे में जानकारी रखने की सलाह दी गई है.

Exit mobile version