Trending News : मैं बच्चे फ्री में पैदा नहीं करूंगी… महिला ने प्रेग्नेंट होने के लिए पति से की 3 करोंड़ रुपये की मांग

Trending News

Trending News

Trending News : हर किसी का सपना होता है कि शादी ( Trending News ) के बाद उनके बच्चे हों और एक छोटा सा परिवार हो. जिसमें सभी हंसी – खुशी रहें. शादी और बच्चे यह कपल का एक निजी मामला होता है. बिना एक – दूसरे की सहमति से यह नहीं करना चाहिए. लेकिन इन दिनों एक मामला काफी सुर्खियों में है. जहां एक महिला बच्चे पैदा करने के बदले करोड़ों रुपये की मांग कर रही है.

हैरानी की बात यह है कि यह महिला खुद अपने ही पति से यह मांग कर रही है. मांग ऐसी की सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएं. बता दें कि इस महिला ने बच्चा पैदा करने के बदले में करोंड़ों रुपये और महंगे गिफ्ट्स की भारी डिमांड कर दी है. उसका कहना है कि वह इस दर्द को मुफ्त में क्यों सहे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ( Trending News ) का नाम सौदी बताया जा रहा है. जो दुबई की रहने वाली है. उसका पति करोड़पति है, जिसकी हर दिन की कमाई ही करोंड़ों की है. यह महिला बच्चा पैदा करने के लिए अपने पति से ढाई से तीन करोंड़ रुपये और गिफ्ट्स की मांग कर रही है. बात यही खत्म नहीं हुई. यह महिला पहले भी ऐसा कर चुकी है. वह गिफ्ट के साथ – साथ रुपयों को अपने अकांउट में जमा करवा देती है. जिसके बाद ही प्रेग्नेंट होती है.

ऐसी डिमांड रखने के पीछे का कारण –

जानकारी के मुताबिक इस महिला ( Trending News ) ने अपने पति से बच्चे के जन्म के बदले में नई कार की डिमांड की है. साथ ही £200,000 यानी 2 करोड़ रुपये से भी अधिक का भत्ता लेती है. महिला का कहना है कि वह बच्चे पैदा करने के इस दर्द को मुफ्त में नहीं सहेगी.

ये भी पढ़ें : Pregnant Stones Portugals : एक ऐसा पत्थर जिसको तकिए के नीचे रखकर सोने से महिलाएं हो जाती हैं गर्भवती, जानें

Exit mobile version