राखी सावंत और मल्लिका शेरावत से हुई Tripti Dimri की तुलना, इंटीमेट सीन्स देखकर नेटिजन्स हुए आग बबूला

1 दिसंबर साल 2023 इस दिन रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल (Tripti Dimri) रिलीज हुई थी। रिलीज के पहले दिन के आंकड़े देखकर ही समझ आ गया था

नई दिल्ली: 1 दिसंबर साल 2023 इस दिन रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल (Tripti Dimri) रिलीज हुई थी। रिलीज के पहले दिन के आंकड़े देखकर ही समझ आ गया था कि ये फिल्म जरूर कुछ खास करेगी और हुआ भी ऐसा ही। एनिमल की सफलता ने एक नए चेहरे को भी लोगों के सामने काफी फेमस कर दिया और वो नाम है तृप्ति डिमरी का।

इस फिल्म में तृप्ति (Tripti Dimri) का निभाया गया किरदार लोगों को इतना पसंद आया कि किसी ने उन्हें भाभी-2 तो किसी ने इन्हें नेशनल क्रश कहा। आज इस एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी कितनी ज्यादा बढ़ चुकी है। इसे बताने की जरूरत नहीं है। एनिमल के बाद आज कई बड़े बैनर की फिल्में तृप्ति डिमरी की झोली में है।

इन दिनों ये अदाकार विक्की कौशल के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म बैड न्यूज को लेकर काफी चर्चाओं में चल रही है। इस फिल्म में विक्की और तृप्ति (Tripti Dimri) के बीच बनी बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग में है। कुछ लोगों को इन दोनों की केमेस्ट्री काफी अच्छी लग रही है तो वहीं कुछ लोग तृप्ति को इस तरह की फिल्में करने के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

कुछ लोग तृप्ति डिमरी को बैड न्यूज के दूसरे सॉन्ग जानम में कुछ ज्यादा ही इंटीमेट सीन देने से नाराज हो गए हैं। इसे देखने के बाद कुछ नेटिजन्स तो उनकी तुलना राखी सावंत और मल्लिका शेरावत से करने लगे हैं। इस एक्ट्रेस से नारज एक यूजर्स ने बैड न्यूज फिल्म के नए गाने जानम की एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा, तृप्ति डिमरी ने अपना स्तर गिरा लिया है। एनिमल ने इनकी छवि बर्बाद कर दी है। उनका ये हाल देखकर ऐसा लग रहा है कि वह अगली मल्लिका शेरावत और राखी सावंत बनने की राह पर है। अगर वह हर फिल्म में इसी तरह खुद को एक्सपोज करती रहीं, तो कुछ दिनों बाद उन्हें लीड रोल्स मिलने बंद हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें :- अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंची Kim Kardashian सेक्स टेप वायरल होने के बाद बटोरी थीं, सुर्खियां

इसी के साथ तृप्ति डिमरी से नाराज एक दूसरे यूजर लिखते हैं, तृप्ति का करियर जल्द ही खत्म होने वाला है, जैसे राखी और मल्लिका शेरावत के साथ हुआ था। आपको बता दें, बैड न्यूज 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को दर्शकों से कैसा रिस्पॉन्स मिलता है ये तो रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन तृप्ति के इस तरह के किरदार को निभाने को लेकर आपकी क्या राय है।

Exit mobile version