ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से गुजर रही टीवी एक्ट्रेस Hina Khan ने हॉस्पिटल से शेयर किया, ये भावुक पोस्ट

एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज का सामना कर रही है। इलाज के लिए इन दिनों हिना खान मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट हैं।

नई दिल्ली: टीवी के हिट सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से फेम पाने वाली एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज का सामना कर रही है। इलाज के लिए इन दिनों हिना खान मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट हैं। इस दुख की घड़ी में हॉस्पिटल में हिना के साथ उनके ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल और उनकी मां मौजूद हैं।

हिना खान (Hina Khan) इस मुश्किल घड़ी में भी अपने फैंस को खुद से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट सोशल मीडिया के जरिए दे रही हैं। हाल ही में इस टीवी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर अपने सभी फैंस के साथ अपने विचार शेयर किए हैं।

इंस्टा स्टोरी को शेयर करते हुए हिना खान (Hina Khan) ने लिखा, मेरे सफर में जो एक खिड़की है, मैं उससे झांक रही हूं। ये पोस्ट उन सभी महिलाओं और पुरुषों के लिए जो कैंसर से जंग लड़ रहे हैं। ये एक मुश्किल लड़ाई है, जिसमें ढेर सारी हिम्मत की जरूरत है। उम्मीद करती हूं कि मेरी जर्नी भी हिम्मत के साथ चलेगी और उन मेरे जैसे उन कई लोगों को मोटिवेट करेगी, जो पन्ने पलटते हुए अपनी कहानी को खूबसूरत बनाने के रास्ते खोजते हैं और हां हमेशा याद रखिएगा कि हम भले ही आहत हो सकते हैं, लेकिन हमें कभी घबराना नहीं है।

ये भी पढ़ें :- कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी को लेकर Vicky Kaushal ने दिया ये मजेदार जवाब, जिसे सुन आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे!

आपको बता दें, बीते शुक्रवार यानी 28 जून को हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर होने की ख़बर सोशल मीडिया के जरिए अपने सभी फैंस और दोस्तों के साथ शेयर की थी। इस शॉकिंग न्यूज के सामने आने के बाद उनके सभी फैंस और दोस्त उनके जल्द ठीक होने और कैंसर को हराकर वापस लौटने की दुआ करने में लगे हुए हैं।

Exit mobile version