शुभमन गिल से शादी की ख़बरों के बीच टीवी एक्ट्रेस Ridhima Pandit का रिएक्शन आया सामने

छोटे पर्दे यानी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती आ ही जाती हैं। इस बार रिद्धिमा पंडित क्रिकेटर

नई दिल्ली: छोटे पर्दे यानी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती आ ही जाती हैं। इस बार  रिद्धिमा पंडित क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ नाम जोड़े जाने के चलते ख़बरों में है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया गया है कि रिद्धिमा पंडित इस साल दिसंबर में शुभमन गिल से शादी करने जा रही हैं।

बता दें, कि रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, मुझे कई पत्रकारों के फोन आ रहे थे इसलिए मेरी नींद उड़ गई। वे मुझसे मेरी शादी के बारे में पूछ रहे थे, लेकिन कौन सी शादी? मैं शादी नहीं कर रही हूं और अगर मेरी जिंदगी में कुछ भी महत्वपूर्ण घटित होगा तो मैं खुद आगे आकर इसकी अनाउंमसमेंट करूंगी।  इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है।

इस बीच जो चर्चा चल रही थी उसमें कहा गया था कि रिद्धिमा और शुभमन गिल दिसंबर 2024 में राजस्थान के जयपुर में साथ फेरे लेंगे लेकिन वे अपने रिश्ते के बारे में अभी किसी को बताना नहीं चाहते। इस बीच रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि शादी में किसी भी फोन या मीडिया कवरेज की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ये भी पढ़ें :- Anant राधिका के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन में हॉलीवुड की मशहूर सिंगर कैटी पेरी ने लगाए चार चांद

आपको बता दें, भले ही रिद्धिमा ने अपनी और शुभमन की शादी की बातों पर रिएक्ट किया है लेकिन शुभमन गिल ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। रिद्धिमा पंडित बहू हमारी रजनीकांत और खतरा-खतरा जैसे टेलीविजन शो के लिए जानी जाती है। बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में भी वह नज़र आई थीं।

Exit mobile version