नई दिल्ली। सिद्धार्थनगर जिले में कल 414 जोड़ों की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शादी कराई गई. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद जगदम्बिका पाल ने शिरकत की और यहां की व्यवस्था और दिए जा रहे सामानों की गुणवत्ता पर काफी नाराज दिखे. उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को इसको लेकर फटकार भी लगाई हालांकि समाज कल्याण अधिकारी राहुल गुप्ता ने सफाई देते हुए कहा कि इसकी खरीदारी जैम पोर्टल के माध्यम से की गई है, इसलिए इसकी गुणवत्ता में कोई कमी नहीं है.
यह भी पढ़ें- Serial Bomb Blast: टाडा कोर्ट ने अब्दुल करीम टुंडा को बम ब्लास्ट केस में किया बरी, दो आतंकवादियों को दोषी माना
जोड़ों को दिए जाने वाले सामानों की गुणवत्ता पर सवाल
बताते चलें कि सिद्धार्थनगर जिले के बीएसए ग्राउंड मे कल आयोजित हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में उस वक्त असहज स्थिति हो गई जब स्थानीय सांसद जगदंबिका पाल से किसी ने शादीशुदा जोड़ों को दिए जा रहे सामानों के गुणवत्ता को लेकर शिकायत की. सांसद जगदंबिका पाल ने तत्काल वहां मौजूद समाज कल्याण अधिकारी राहुल गुप्ता को बुलाकर खूब खरी खोटी सुनाई और उन्होंने कहा कि अभी तो वह इसकी शिकायत मौखिक कर रहे हैं. अगर उन्होंने इसकी लिखित शिकायत मुख्यमंत्री से कर दी तो क्या होगा.
सांसद ने सामानों में गुणवत्ता लाने की दी हिदायत
स्थानीय सांसद, जिला समाज कल्याण अधिकारी से गुणवत्ता में सुधार लाने की हिदायत दी. इस बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया मामला आगे बढ़ता देख जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सफाई देते हुए कहा कि सारे ही सामानों की खरीदारी जिम पोर्टल के माध्यम से होती है, साथ ही एक कमेटी के माध्यम से इसकी गुणवत्ता भी चेक की जाती है. उन्होंने कहा की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं है. हां कुछ लोगों को कुछ सामान नहीं मिल पाए हैं, जिनकी लिस्ट बनाकर उन्हें सारा सामान मुहैय्या कराया जा रहा है. इसमें 50 मुस्लिम जोड़े थे कुछ बौद्ध धर्म के भी जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ.