नोएडा। सीपी लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा पुलिस लगातार एक्शन में है. पुलिस को 1 नवंबर यानी बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली है. ग्रेटर नोएडा में बड़े एक्शन में रही पुलिस को चेन स्नैचर को पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है.
नोएडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
बता दें कि कमिश्नर ऑफ पुलिस लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा में पुलिस लगातार एक्शन में है. इस एक्शन में अपराधियों के हौसले पस्त हो गए हैं. दरअसल पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है और स्कूटी के चेन लुटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है.
बदमाश ने दिल्ली NCR में दर्जनों चेन लूटे
स्कूटी के चेन लुटने वाले बदमाशों और पुलिस ने मुठभेड़ भी हुई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया. ये मुठभेड़ सेंट्रल बिसरख कोतवाली पुलिस और चेन स्नैचर बदमाश के बीच हुई है. ये लूटपाट का ये गिरोह पूरे दिल्ली एनसीआर में दर्जनों चेन लूटने की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
बदमाश के पास से बरामद हुआ चेन
मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश का नाम आनंद है. जिसके पैर पर गोली लगी है. इस पर आधा दर्जन चेन लूट के मामले में मुकदमा दर्ज है. हाल ही में दो दिन पहले इसने एक महिला से चेन लूटा था. फिलहाल पुलिस ने बदमाश के कब्जे से लूटी गई चेन, इस्तेमाल हुई स्कूटी और एक तमंचा बरामद किया है.
अपराधियों पर कसा जा रहा शिकंजा
गौरतलब है कि सीपी लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने का काम कर रही है. वहीं एसएचओ अनिल कुमार राजपूत कोतवाली बिसरख लगातार चेन लुटने वाले बदमाशों का पकड़ने में जुटे हैं.