नई दिल्ली: देश में लोकतंत्र का महापर्व कहे जाने वाले लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। लोकसभा चुनाव के 4 चरण कंप्लीट हो चुके हैं और अब 5वां चरण होना बाकी है। सभी लोग अपने-अपने कीमती वोट को सही उम्मीदवार और पार्टी को देने में लगे हुए हैं। आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स भी लोकसभा चुनाव में अपने कीमती वोटों को डालते हुए नज़र आए हैं। वहीं अब बॉलीवुड में किंग खान के नाम से जाने-जानें वाले अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने भी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी लोगों से वोट डालने की अपील की है।
ये तो आप जानते हैं कि आज शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का नाम देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जाना जाता है और ये सब उन्हें विरासत में नहीं बल्कि उनकी मेहनत और काबिलियत के दम पर मिला है। आज इस एक्टर की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। दुनियाभर के कई फैंस शाहरुख की नई फिल्मों का इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर शाहरुख खान ने अपने सभी चाहने वालों से एक अपील की है। इस अपील में एक्टर ने अपने वोट के महत्व को समझाते हुए उसे जरूर डालने की लोगों से अपील की है।
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने एक्स पर लिखा, इस सोमवार को एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें अपने राइट टू वोट को युटिलाइज करना चाहिए और वोट डालना चाहिए। हमें अपनी इस ड्यूटी को निभाना चाहिए और सोच-समझकर उसे चुनना चाहिए जो देश के हित के लिए सबसे बढ़िया लीडर हो। जाइये और वोट डालने के हम सबके इस अधिकार को प्रमोट करिए।
ये भी पढ़ें :- Alia Bhatt की मां सोनी राजदान के साथ हुआ बड़ा स्कैम, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सुनाई आपबीती!
एक्टर के इस मैसेज के बाद कई फैंस उनकी तारीफ करते हुए नज़र आए तो वहीं कुछ उनसे मजाक करते हुए भी दिखे। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, हम आपको ही वोट देंगे, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ये जवान के बाद की स्पीच है। वहीं बात अगर शाहरुख खान के वर्क फ्रंट को लेकर करें तो, जल्द ही वह बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म किंग में नज़र आने वाले हैं।