नई दिल्ली। कर्नाटक के बेंगलुरु में हुए फेमस कैफे ब्लास्ट लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. 1 मार्च यानी कल हुए ब्लास्ट में करीब 9 लोग घायल हो गए थे. इस ब्लास्ट पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का बड़ा बयान आया है. उन्होंने इस मामले को गंभीर को बताया है.
यह भी पढ़ें- कल सीएम योगी फ्लैट खरीदारों को देंगे शानदार तोहफा, नोएडा में जल्द शुरू होगी फ्लैट रजिस्ट्री
बेंगलुरु के मामले को बताया गंभीर
बता दें कि बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि, ‘ये एक गंभीर मामला है. मैं इसपर चाहता हूं कि सीएम अपने मंत्री और खासकर उपमुख्यमंत्री यह निर्देश दे कि इस ब्लास्ट को यह कहकर दबाने की कोशिश नहीं करें कि ये एक सिलेंडर विस्फोट है. यह सुनिश्चित करने के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी होगी कि बेंगलुरू सुरक्षित रहे.’
सीएम सिद्धारमैया ने कही थी ये बात
बता दें कि, कर्नाटक के फेमस ‘द रामेश्वरम कैफे’ में कल विस्फोट हुआ. इस विस्फोट ने सभी को चिंता में डाल दिया था. इसी बीच कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने बोला है कि, एक आरोपी बैग छोड़ गया था, इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को सख्त सजा दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने ये भी बताया कि घटनास्थल की जांच की जा रही है.
एक महिला समेत 9 लोग घायल
गौरतलब है कि घटना 1 मार्च यानी शुक्रवार दोपहर 1 बजे की थी. इसकी जांच में बम स्क्वॉड, फोरेंसिक और एनआईए की टीम जांच में जुट गई है. घायल में एक महिला समेत कुल 9 लोग शामिल है. बताया जा रहा है, कैफे में जब ब्लास्ट हुआ तो अंदर स्टाफ के कुछ ग्राहक भी थे.