नई दिल्ली। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रातिष्ठा को लेकर पूरे देश में तैयारी चल रही हैं. आप जानते हैं कि इस बड़े धार्मिक आयोजन को लेकर लोगों के अंदर गजब सा उत्साह है. हर किसी के मन में प्रभु श्री राम की अपनी-अपनी मूरत बसी हुई हैं. 22 जनवरी को लेकर सभी के मन में राम नाम की आस्था उमड़ रही है.
यह भी पढ़ें- IPL 2024 : हार्दिक पांड्या का मुंबई इंडियंस में जाने पर मोहम्मद शमी का तंज, कोई फर्क नहीं पड़ता
वाराणसी की स्केटर सोनी चौरसिया कर रही प्रेरित
बता दें कि 22 जनवरी के दिन यूपी के अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होगा. इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, दरअसल सोनी चौरसिया जो कि वाराणसी की प्रसिद्ध नृत्यांगणा व स्केटर हैं. बता दें कि सोनी इससे पहले डांस में 124 घंटे का वर्ल्ड रिकॅाड अपने नाम कर चुकी हैं. कुछ दिन पहले इन्होंने कश्मीर के लाल चौक से विवेकानंद रॉक तक 5,011 किलोमीटर तक की दूरी भी तय की थी.
कड़ाके की ठंड में अयोध्या तक का सफर
पिछले कई दिनों से उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है और इसी बीच वाराणसी की सोनी चौरसिया ने स्केटिंस से एक लंबे सफर की शुरुआत कर दी है. इतनी सर्दियों के दौरान भी ये महिला वह स्केटिंग से पीछे नहीं हटी. उन्हें, जैसे ही राम मंदिर से निमंत्रण आया वह झट पट तैयार हो गई और काशी से अयोध्या तक का सफर उन्होंने स्पोर्ट्स स्केटिंग से तय करने का फैसला लिया.
ऐसा है अयोध्या तक का 228 किलोमीटर लंबा सफर
सोनी ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि, यह सफर 228 किलो मीटर तक का होगा जिसे मैं चार दिनों में पूरा करुंगी. सोनी जैसे ही घर से बाहर निकली लोगों ने बधाईयां देना शुरु कर दिया और जय श्री राम के नांरे लगने लगे. सोनी काशी से 70 किलोमीटर दूर जौनपुर फिर सुल्तानपुर होते हुए अंत में राम नगरी अयोध्या पहुचेंगी. अपने इस अद्भुत यात्रा के दौरान सोनी को रास्ते में लोगों से सपोर्ट भी मिल रहा है.
यह भी देखें- Swami Avimukteshwaranand Saraswati Interview : जगद्गुरु शंकराचार्य Ayodhya जाने के लिए हुए राजी |