Lucknow News: रविवार की सुबह लखनऊ का पॉश इलाका हजरतगंज उस वक्त सकते में आ गया जब गोल्फ चौराहे के पास उन्नाव जिले के आसीवन गाँव से आए एक परिवार ने आत्मदाह का प्रयास किया। परिवार के मुखिया जगदीश यादव अपने परिवार के आठ सदस्यों के साथ यहां पहुंचे थे। परिवार के तीन सदस्यों ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया था, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की तत्परता से उन्हें तुरंत बचा लिया गया। इस सनसनीखेज घटना ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पूछताछ में जगदीश यादव ने बताया कि उनके खिलाफ आसीवन थाने में मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने उन्नाव पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई करने और दूसरे पक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने का गंभीर आरोप लगाया। इसी पुलिसिया उत्पीड़न से परेशान होकर वह न्याय की गुहार लगाने के लिए अपने परिवार के साथ Lucknow के उच्चाधिकारियों से मिलने आए थे।
बदायूं में आमसान से गिरी बर्फ की सिल्ली ने मचाई दहशत, जानें कैसे हुआ ये चमत्कार, जिसने खड़े किए वैज्ञानिकों के कान
Lucknow एसीपी हजरतगंज विकास कुमार जायसवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने तुरंत उन्नाव पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है और आगे की जांच के लिए यह मामला उन्हीं के सुपुर्द किया जाएगा। एसीपी ने यह भी कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं यह परिवार किसी के भड़काने पर तो यह कदम उठाने नहीं आया था। यदि जांच में किसी भड़काने वाले की भूमिका पाई गई तो उसके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। परिवार के इस आत्मघाती कदम ने पुलिस प्रशासन पर दबाव बढ़ा दिया है, जिसके चलते इस मामले में अब वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप की उम्मीद है।









