UP बस्ती: दूसरी शादी करते पकड़ा गया पति, पहली पत्नी ने मंडप में किया बवाल

एक युवक की दूसरी शादी मंडप पर पहुंची पहली पत्नी ने रुकवा दी। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर शादी की सारी रस्में रोकनी पड़ीं। बरातियों को खाली हाथ लौटना पड़ा और दूल्हा दूसरी बार विवाह का लड्डू चखने से रह गया।

basti-second-marriage-ruckus-by-first-wife-UP के बस्ती जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक की दूसरी शादी मंडप पर पहुंची पहली पत्नी ने रुकवा दी। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर शादी की सारी रस्में रोकनी पड़ीं। बरातियों को खाली हाथ लौटना पड़ा और दूल्हा दूसरी बार विवाह का लड्डू चखने से रह गया। दूसरी शादी करते समय पहली पत्नी ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। घटना पैकवालिया थाना क्षेत्र के पिरैला गांव की है। यहां रहने वाले विनय आनंद शर्मा की शादी परिवार वालों ने दूसरी बार तय की थी।रात जब जयमाल की तैयारी चल रही थी, तभी अचानक विनय की पहली पत्नी रेशमा समारोह में पहुंच गई। पति को दूल्हे के वेश में देखकर रेशमा स्टेज पर चढ़ गई और दोनों के बीच जमकर विवाद शुरू हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।पहुँची पुलिस ने स्थिति को संभाला और जांच शुरू की। फिलहाल दूसरी शादी पर रोक लगा दी गई है।

पहली शादी 2022 में हुई थी

जानकारी के मुताबिक, गुजरात के अंकलेश्वर की रहने वाली रेशमा और बस्ती निवासी विनय की मुलाकात पढ़ाई के दौरान हुई थी। दोनों करीब आए और 30 मार्च 2022 को कोर्ट मैरेज कर ली। बाद में परिवार के लोगों ने भी सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह संपन्न कराया। शादी के बाद कुछ समय तक सब कुछ ठीक चला। इस दौरान विनय ने रेशमा के खाते से लाखों रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कराए और उसी के नाम से गांव में एक गाड़ी भी फाइनेंस कराई। लेकिन बाद में दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा और मामला कोर्ट तक पहुंच गया। अभी तलाक की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई थी।

तलाक लंबित, फिर भी तय कर ली दूसरी शादी

इसी बीच विनय अपने गांव बस्ती लौट आया और परिजनों ने उसकी दूसरी शादी पिरैला गांव की एक युवती से तय कर दी। विनय बारात लेकर पहुंचा, लेकिन उसी समय पहली पत्नी को उसकी दूसरी शादी की भनक लग गई। रेशमा तुरंत मौके पर पहुंची और हंगामा करते हुए शादी रुकवा दी। रेशमा का कहना है कि वह और विनय कानूनी रूप से पति-पत्नी हैं और तलाक होने से पहले उसकी दूसरी शादी पूरी तरह अवैध है। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल विवाह समारोह पूरी तरह रोक दिया गया है।

 

Exit mobile version