UP Board Exam 2024 : यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा की पहली पाली सफलतापूर्वक समाप्त, 2 बजे से शुरु होगी दूसरी पाली

UP Board Priksha 2024

UP Board Priksha 2024

UP Board Exam 2024 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ( UPUMS ) की तरफ से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं (UP Board Priksha) की शुरुआत हो चुकी है. राज्यभर के सभी 75 जिलों में आज यानी ’22 फरवरी, 2024′ से इन परीक्षाओं की शुरुआथ हुई. इसके लिए राज्य सरकार और यूपी बोर्ड की तरफ से सारी तैयारियां हो चुकी हैं.

बता दें कि कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं आज यानी 22 फरवरी, 2024 से लेकर 9 मार्च, 2024 तक जारी रहेंगी. यह परीक्षाएं दो – दो पालियों में आयोजित कराई जाएंगी. पहली पाली सुबह ”8 बजकर 30 मिनट” से लेकर ’11 बजकर 45 मिनट’ तक रहेगी वहीं दूसरी पाली ”दोपहर के 2 बजे से लेकर शाम के 5 बजकर 15 मिनट” तक आयोजित कराई जाएगी.

पहली पाली सफलतापूर्वक समाप्त –

वहीं बात करें पहली पाली की तो यूपी बोर्ड (UP Board Priksha) की तरफ से साल 2024 की परीक्षा का आयोजन आज से शुरु हो चुका है. जिसमें पहली पाली की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई. इसके बाद अब 2 बजे से दूसरी पाली की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

कवेश्चन पेपर को वायरल करना माना जाएगा अपराध –

यूपी बोर्ड (UP Board Priksha) की तरफ से आयोजित की गई परीक्षा में किसी भी विषय की परीक्षा समाप्त होने से पहले अगर कोई प्रश्न पत्र या उसके किसी भी पार्ट को हल करके Whatsaap या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया तो, उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम – 1998 की धारा – 4/10 के अंतर्गत उसे ‘अपराध’ के रूप में देखा जाएगा और ‘कठोर कार्यवाही’ की जाएगी.

ये भी पढ़ें : UP Police Constable Exam 2024 : यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लीक क्वेश्चन पेपर के सबूत UPPRPB को 23 फरवरी तक भेजें, ये रहा ईमेल

Exit mobile version