नई दिल्ली। 31 जनवरी को शुरू हुई संसद के बजट सत्र 9 फरवरी को खत्म होने वाला था,लेकिन अब यह 10 फरवरी तक चलेगा। बीते दिनों दोनों सदनों के सभापति ने अपने अपने सदन में इसकी घोषणा की। सत्र के समय को एक दिन बढ़ाने के पीछे की वजह मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार द्वारा श्वेत पत्र पेश करना है। जिसमें सरकार अपने 10 सालों के कार्यकाल के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था और यूपीए सरकार के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था की तुलनात्मक रिपोर्ट पेश करेगी। सरकार के इस फैसले का जवाब देने के लिए कांग्रेस भी सदन में ब्लैक पेपर पेश करने की योजना बना रही है।
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सदन में पेश करेंगे ब्लैक पेपर
मीडिया रिपोर्ट की माने तो सरकार बजट सत्र के अंतिम दिन यानि 10 फरवरी को सदन में श्वेत पत्र पेश करेगी। जिसमें बीजेपी सरकार के 10 सालों का कार्यकाल का आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट्स पेश करेगी। सरकार के इस श्वेत पत्र के जवाब में कांग्रेस सरकार के 10 सालों के कार्यों को लेकर ब्लैक पेपर लाएगी। कांग्रेस के तरफ से पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इसे सदन में पेश करेंगे।
UCC : लिव-इन रिलेशनशिप के लिए अब नया कानून, ये नहीं किया तो हो सकती है मुसीबत
प्रश्नकाल और शून्यकाल के बिना होगा कार्यवाही
राज्यसभा में सदन के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि पहले से निर्धरित सदन की कार्यवाही को एक दिन के लिए बढ़ाया गया है। इस दिन सदन में ना तो प्रश्नकाल होगा और न हीं शून्यकाल। उधर लोकसभा में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सदन के कार्यवाही को एक दिन बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था। जिसे सांसदों ने स्वीकार कर लिया था।