लखनऊ। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यूपी में कैबिनेट विस्तार पूरा हो गया है. इसमें 4 नेतओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. इसमें ओमप्रकाश राजभर, सुनील शर्मा, अनिल कुमार और दारा सिंह चौहान शामिल हैं. आगामी आम चुनाव से ठीक पहले देश के सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले यूपी (80) में मंत्रिमंडल विस्तार काफी अहम माना जा रहा है. कई राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इसका असर आगामी चुनाव में बीजेपी के हित में पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बड़ा फैसला, हिमाचल राज्यसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा
दूसरे कार्यकाल का पहला कैबिनेट विस्तार
बता दें कि यूपी की योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला कैबिनेट विस्तार आज शाम 5 बजे हो गया है. राजभवन में आयोजित समारोह में चार नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. इनमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर और समाजवादी पार्टी से लौटे दारा सिंह चौहान का नाम शामिल है. विधायक अनिल कुमार को भी मंत्री बनाया गया. साहिबाबाद से भाजपा विधायक सुनील शर्मा को भी मंत्री पद दिया गया है.
ओपी राजभर को दोबार मंत्रिपरिषद में जगह
गौरतलब है कि यूपी कैबिनेट विस्तार से पहले ओम प्रकाश राजभर ने मीडिया से बात की थी. राजभर पिछली योगी सरकार में भी मंत्री थे. 2019 में विपक्षी गठबंधन की गतिविधियों के चलते ओपी राजभर को योगी सरकार से हटा दिया गया था. 2022 के विधानसभा चुनाव में राजभर ने सपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा और छह सीटों पर जीत हासिल की. पिछले कुछ महीनों से राजभर एक बार फिर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उनको एक बार फिर मंत्रिमंडल में जगह दिया गया है.
यह भी देखें- UP Police Paper Leak : पेपर लीक मामले में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई… | CM Yogi