UP Crime News : बागपत के प्रॉपर्टी डीलर को दिन दहाड़े गोलियों से भूना, हत्या के बाद बाइक सवाह बदमाश फरार

UP Crime News

UP Crime News

UP Crime News : दिल्ली – यमुनोत्री हाईवे पर चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां महज 200 मीटर की दूरी पर प्रोपर्टी डीलर को कार्यालय में बाइक सवार 2 बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. ‘बदमाशों( UP Crime)  ने प्रोपर्टी डीलर’ को गोलियों से छलनी कर दिया. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से ‘इलाके’ में दहशत का माहौल बना हुआ है.

सुबह की है घटना

गांव नौरोजपुर ( UP Crime) गुर्जर निवासी प्रापर्टी डीलर यूसूफ विधूड़ी का कार्यालय ग्राम खुब्बीपुर निवाड़ा में है जो नौरोजपुर गुर्जर संपर्क मांर्ग पर है. बताया जा रहा है कि वह रोजाना की ही तरह बुधवार सुबह कार्यालय पहुंचे. 9 बजे के करीब दो बाइक सवाह बदमाश आए और उनके कार्यालय में घुसकर गोलियों से छलनी कर दिया. जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने 1 गोली माथे पर और दो गोली सीने में मारी हैं. हत्या के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस हत्या के पीछे का कारण और आरोपियों की तलाश करने में जुट गई है.

SP ने कहा – जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी

एसपी अर्पित (UP Crime) विजयवर्गीय, ASP नरेंद्र प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच की. फोरेंसिक एक्सपर्ट ने भी जांच की. वहीं SP ने कहा पीड़ित स्वजन की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें : News Delhi Crime : दिल्ली में छठीं कक्षा के छात्र ने 8वीं कक्षा के छात्र को पीट – पीटकर उतारा मौत के घाट, स्कूल के ही सामने दिया घटना को अंजाम

Exit mobile version