UP lok Sabha Election : 27 को मथुरा दौरे पर जाएंगे मुख्यमंत्री, लोकसभा चुनाव प्रचार की करेंगे शुरुआत

UP Lok Sabha Election: Chief Minister will visit Mathura on 27th, will start Lok Sabha election campaign

लखनऊ। (UP lok Sabha Election )उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ कल मथुरा दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वो लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार प्रसार की शुरुआत भी करेंगे।

बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा दौरे पर 11:30 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे। जिसके बाद वो प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेने के लिए 11:35 पर कार्यक्रम स्थल मंगलम ग्रीन रिसार्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद 11:35 से 12:50 तक कार्यक्रम स्थल पर प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान वो 2024 लोकसभा चुनाव (UP lok Sabha Election) में मथुरा से पार्टी के प्रत्याशी हेमा मालिनी के पक्ष में चुनाव प्रचार भी करेंगे।

UP lok Sabha के लिए सीएम का 5 दिन में 15 रैली

पहले चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कल नामांकन की आखिरी तारीख है। जिसके बाद चुनाव प्रचार जोड़ पकड़ेगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 मार्च से रैलियां की शुरुआत करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री 27 मार्च से 31 मार्च तक कुल 15 रैलियां संबोधित करेंगें। पहले चरण में प्रदेश के लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे।

पहले चरण में यूपी के इन सीटों पर होंगे चुनाव

(UP lok Sabha Election) लोकसभा के लिए यूपी के 8 सीटों पर चुनाव पहले चरण में मतदान होंगे। इन सीटों में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद,रामपुर और पीलीभीत शामिल है।

Exit mobile version