लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की डुगडुगी बजने के बाद बीजेपी के नेता लाव-लश्कर के साथ सियासी दंगल में उतर चुके हैं। जीत के लिए विपक्षी दलों पर जुबानी हमले करने के साथ ही जनता के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं। अब चुनाव की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभाल ली है। मंगलवार को सीएम योगी जमशेदपुर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे और इंडिया गठबंधन पर जमकर बरसे।
इंडिया गठबंधन पर सनसनीखेज आरोप लगाए
सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को झारखंड के जमशेदपुर पहुंचे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने इस मौके पर इंडिया गठबंधन पर सनसनीखेज आरोप लगाए। घुसपैठियों की बात की तो वहीं पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्रम मोदी की अगुवाई में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। अभी भारत दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था वाला देश है। आने वाले समय में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थशक्ति बनने जा रहे हैं।
आलमगीर की तुलना मुगल बादशाह औरंगजेब से की
इंडिया गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए सीएमयोगी आदित्यनाथ ने सोरेन सरकार में मंत्री रहे आलमगीर आलम की तुलना मुगल बादशाह औरंगजेब से की। उन्होंने कहा कि एक आलमगीर औरंगजेब था, जिसने देश को लूटा और दूसरे जेएमएम के एक मंत्री था जिसका नाम “आलमगीर“ था, जिसने गरीबों को को खूब लूटा है। गरीबों की माटी-रोटी पर डकैती डाली। क्या ऐसे लोगों को सत्ता में बने रहने का अधिकार है। क्या ऐसे लोगों को सत्ता से बाहर नहीं करना चाहिए।
तब से यहां घुसपैठ शुरू हो गई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि जब मैं यहां आया तो लोगों ने मुझे बताया कि जब से झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा और इंडिया गठबंधन की सरकार आई है, तब से यहां घुसपैठ शुरू हो गई है। जिससे यहां की जनसांख्यिकी बदलने लगी है। झारखंड में दुर्गा पूजा या रामनवमी के जुलूसों पर भी पथराव होता है। सीएम योगी ने कहा कि मैंने लोगों को बताया, चाहे वो पत्थरबाज हों या उपद्रवी, उनके लिए एक ही समाधान है और वह है बीजेपी की सरकार को लाना। यूपी में हमारी सरकार ने इनका ठीक से इलाज किया है।
अब यूपी में ‘नो दंगा अब सब है चंगा’
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, यह नया भारत है, जो बोलता है, वह करता है। सीएम योगी ने कहा, अब यूपी में ‘नो दंगा अब सब है चंगा’। माफिया लापता। अपराध व अपराधी यूपी में खौफजदा। सीएम योगी ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में दंगा नहीं होता सभी त्योहार अच्छे से मनाए जाते हैं। जबकि 2017 से पहले यूपी की सरकार कांवड़ यात्रा नहीं निकालने देती थी। जब हम आए तो हमने कांवड़ यात्रा को शुरू किया। सीएम योगी ने कहा कि लोग कहते थे यह नहीं हो पाएगा। दंगा हो जाएगा तो हमने कहा एक बार आर-पार हो ही जाए। जिसके बाद अब यूपी में कांवड़ यात्रा के दौरान दंगा नहीं होता बल्कि उनके ऊपर पुष्प वर्षा होती है।
पाकिस्तान के लोग एक किलो आटे के लिए तरस रहे
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, भारत अपने नागरिकों को मुफ्त अनाज दे रहा है और दूसरी तरफ पाकिस्तान है जो भीख का कटोरा लेकर दर-दर भटक रहा है। कोई उसको भीख नहीं दे रहा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लोग आज एक किलो आटे के लिए भी तरस रहे हैं। जबकि भारत आज चांद पर पहुंच गया है। पिछले 10 सालों से देश में कहीं आतंकी हमला नहीं हुआ। आतंकियों के आकाओं को पता है कि अगर कोई गड़बड़ की तो भारत घर में घुसकर मारेगा।
आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में राम मंदिर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लोग कहते थे कि प्रभु राम तो हुए ही नहीं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया है। उन्होंने कहा कि इसी साल 22 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी के कर कमलों से राम मंदिर का उद्घाटन हुआ। करोड़ों भक्तों ने रामलला के दर्शन किए। दिवाली में 28 लाख रामनगरी में जलाए गए, जो एक रिकार्ड है। जबकि 2017 से पहले अयोध्या में हालात क्या थे, ये सबको पता है।
13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान
बता दें, झारखंड की सभी 81 सीटों पर दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव में महज हफ्ते भर से कम समय बचा है। ऐसे में बीजेपी ने प्रचार अभियान तेज कर दिया। बीजेपी के समर्थन में प्रचार करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमशेदपुर पहुंचे। एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी झारखंड में जनसभा को संबोधित किया था। पीएम मोदी ने गठबंधन सरकार पर कई गंभीर आरोन लगाए थे। साथ ही प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाने की अपील जनता से की थी।