UP Police Constable 2024 : आज से यूपी पुलिस सिपाही भर्ती ( UP Police Constable ) के लिए आवेदन शुरू किये जा रहे हैं. इसी के साथ एज – लिमिट बढ़ाने की मांग कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बता दें कि योगी सरकार ने काफी लंबे समय बाद यूपी पुलिस सिपाही के 60 हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती (UP Police Constable) निकाली है. जिसके आवेदन आज से यानी 27 दिसंबर 2023 से शुरू हो रहे हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से मंगलवार, 26 दिसंबर 2023 को अधिसूचना जारी की है जिसमें सभी वर्गों के उम्मीदवारों को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी. इससे पहले आवेदन के लिए सामान्य वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 22 वर्ष तय की गई थी. वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई. इसके अलावा आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमनुसार छूट दी गई थी.
इतनी हो गई आयु सीमा..
UPPRPB की तरफ से मंगलवार को जारी नोटिस के मुताबिक सभी वर्गों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. जिसमें अनीरक्षित पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु अब 25 साल, अनारक्षित महिला उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु सीमा में 28 वर्ष की छूट दी गई है. वहीं SC, ST , OBC आदि के लिए आरक्षण नियमों के अनुसार छूट दी गई है.
आखिर उम्मीदवार क्यों कर रहे थे मांग?
जानकारी के लिए बता दें कि पीछले 5 सालों के दौरान कोई भी सिपाही भर्ती सरकार ने नहीं निकाली है. जिसके कारण तैयारी कर रहे कई उम्मीदवारों का आयु निर्धारित अधिकतम आयु सीमा से अधिक (Over age) हो गई है. जिस कारण से उन्हें आवेदन करने का मौका नहीं मिल रहा. ऐसे में उनकी मांग थी कि आयु सीमा को बढ़ाया जाये जिससे वह भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकें.