UP Police Constable Exam : यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा हुई रद्द, सीएम योगी बोले – 6 माह के भीतर कराया जाएगा दोबारा एग्जाम

UP Police Constable Exam

UP Police Constable Exam

UP Police Constable Exam : युवाओं के हित में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Police Constable ) ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया है. जिसमें यूपी पुलिस सिपाही के 60244 पदों के लिए भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है. इस फैसले का निर्णय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर उच्चस्तरीय बैठक में लिया है.

बैठक में लिया ये फैसला

बता दें कि यह परीक्षा 17 और 18 फरवरी, 2024 को हुई थी. जिसमें 50 लाख युवाओं (UP Police Constable ) ने आवेदन किया था और 48 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए. इस बैठक में योगी आदित्यनाथ समेत DGP प्रशांत कुमार, ADG कानून – व्यवस्था अमिताभ यश, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे. साथ ही पुलिस भर्ती बोर्ड के आधिकारी भी इस बैठक का हिस्सा बनें.

6 महीने के भीतर होगी परीक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Police Constable ) ने एक – एक कर सभी बारीकी पर खौर किया. साथ ही पेपर लीक होने के साक्ष्यों की पड़ताल की. जिसके बाद इस फैसले पर मौहर लगाई गई कि पेपर दोबारा से कराया जाएगा. सीएम योगी ने बताया कि 6 महीने के भीतर ही पूरी शुचिता के साथ इस परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा.

मेहनत कर रहे युवाओं के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा. ऐसे में पेपर लीक अपराधियों के बारे में खबर मिलती है, तो उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा की गोपनीयता को भंग करने वाले STF की रडार पर हैं, और अब तक 300 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें : BSEB 10th Result 2024 : इस तारीख को हो सकते हैं बिहार बोर्ड मैट्रिक परिक्षा परिणाम जारी, जानें पूरी डिटेल्स

Exit mobile version