UP Police Hindi Questions : यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए हिन्दी लोकोक्तियों ( UP Police Hindi Questions ) के कुछ जरूरी प्रश्न अर्थ सहित लेकर हम फिर से हाजिर हैं. जो आपको परीक्षा में मदद करेंगे. बता दें कि यह इसका दूसरा भाग है. पहला भाग हमने जारी कर दिया है. अगर आपने वह अभी तक नहीं देखा तो आर्टिकल के नीचे दिए गए लिंक पर कल्कि करके आसानी से पढ़ सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं लोकोक्तियों ( UP Police Hindi Questions ) के जरूरी प्रश्नों पर…
1.आगे कुआँ पीछे खाई – दोनों/ सब तरफ से मुसीबत में फंसना.
2. आप भला जग भला – अपने अच्छे व्यवहार से सभी जगह आदर मिलता है.
3. आये थे हरि भजन को ओटन लगे कपास – उद्देश्य से भटक जाना/ श्रेष्ठ काम की बजाय तुच्छ कार्य करना/ कार्य विशेष की उपेक्षा अन्य कार्य में लग जाना.
4.आधा तीतर आधा बटेर – अनमेल मिश्रण/ बेमेल चीजें जिनमें सामंजस्य का अभाव हो.
5. इन तिलों में तेल नहीं – किसी लाभ की आशा न करना.
6. आठ कनौजिए नौ चूल्हे – फूट होना.
7. उल्टा चोर कोचवाल को डांटे – अपना अपराध न मानना और पूछने वाले को ही दोषी ठहराना.
8. उल्टे बांस बरेली को – विपरीत कार्य या आचरण करना.
9. ऊधो का न लेना न माधो का देना – किसी से कोई मतलब न रखना/ सबसे अलग.
10.ऊंची दुकान फीका पकवान – वास्तविकता से बिलकुल अलग/ दिखावा ही दिखावा/ केवल बाहरी दिखावा.
11.ऊंट के मुंह में जीरा – आवश्यकता की नगण्य पूर्ति.
12. ऊखली में सिर दिया तो मूसल से क्या डरना – जब दृढ़ निश्चय कर लिया तो बाधाओं से क्यों डरना.
13. ऊंट किस करवट बैठता है – परिणाम में अनिश्चितता होना.
14. एक पंथ दो काज – एक काम से दोहरा लाभ/ एक तरकीब से दो कार्य करना/ एक साधन से दो कार्य करना.
15. एक अनार सौ बिमार – वस्तु कम, चाहने वाले अधिक एक स्थान के लिए सैकड़ों प्रत्याशी.
16. एक मछली सारा तालाब गंदा कर देती है – एक की बुराई से साथी भी बदनाम होते है.
17.एक म्यान में दो तलवारें नहीं समा सकती – दो प्रशासक एक ही जगह एक साथ शासन नहीं कर सकते.
18. एक हाथ से ताली नहीं बजती – लड़ाई का कारण दोनों पक्ष होते हैं.
19.एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा – बुरे से और अधिक बुरा होना/ एक बुराई के साथ दूसरी बुराई का जुड़ जाना.
20. कागज की नाव नहीं चलती – बेइमानी से किसी कार्य से सफलता नहीं मिलती.