लखनऊ। पुलिस में नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने नए वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके अनुसार विभाग कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों पर बहाली करेगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू होगी, उम्मीदवार यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस पद पर 930 भर्तियां की जाएगी।
आवेदन करने की योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार इंटरमीडिएट पास होने के साथ कंप्यूटर इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। और उम्मीदवार की आयु सीमा 01 जुलाई 2023 तक 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। नियमों के अनुसार कुछ कैटेगरियों के लिए आयु में छूट का प्रावधान भी है।
ये भी पढ़िए; Police Encounter : अयोध्या का रहने वाला गैंगस्टर, पुलिस मुठभेड़ में मार गया…
UPPBPB चयन प्रक्रिया
कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया के लिए पहले उम्मीदवार को लिखित परीक्षा पास करना होगा। जिसमें सफलता के बाद उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। जिसके बाद परिणाम के आधार पर सबसे सक्षम और योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। UPPBPB में आवेदन के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर 400 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा. उमीदवार विभाग के ऑफिसियल साइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।