UP Police Transfer: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव (UP Police Transfer) किया है। 5 पुलिस उपाधीक्षकों (DSP) का तबादला कर दिया गया है। इस संबंध में डीजीपी मुख्यालय से सूची जारी की गई है। योगेंद्र कुमार को लखनऊ से हटाकर अयोध्या में नियुक्त किया गया है।
हाल ही में 17 IPS का हुआ था तबादला
गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में 17 आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला किया था। 2006 बैच के शलभ माथुर को अलीगढ़ से हटाकर लखनऊ में नियुक्त किया गया, जबकि 2010 बैच के प्रभाकर चौधरी को लखनऊ में पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से स्थानांतरित कर अलीगढ़ में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) का पदभार सौंपा गया।
सुधा सिंह का झांसी हुआ ट्रांसफर
तबादला सूची में आईपीएस अधिकारी सुधा सिंह का नाम भी शामिल था। उन्हें झांसी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है, जबकि झांसी के पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस को शाहजहांपुर में पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ किया गया है।
यह भी पढ़े: मेरठ में 3 मंजिला इमारत गिरने से 10 की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी
योगेंद्र कुमार को अयोध्या भेजा गया
अमित सक्सेना का स्थानांतरण लखनऊ से कुशीनगर कर दिया गया है। योगेंद्र कुमार को अब लखनऊ से अयोध्या में तैनात किया गया है। राजवीर सिंह गौर का ट्रांसफर लखनऊ से बांदा किया गया है। युवराज सिंह को अयोध्या से बुलंदशहर भेजा गया है, जबकि दिलीप सिंह (प्रथम) का ट्रांसफर बुलंदशहर से अलीगढ़ कर दिया गया है।