Urfi Javed हुई पैपराजी पर गुस्सा, कहा मेरे जाने के बाद इसे पकड़कर पीटना!

आपने सोशल मीडिया वेब पोर्टल्स और न्यूज पेपर पर एक ऐसी लड़की की ख़बर जरूर सुनी, पढ़ी और शायद देखी भी होगी जो अपने पहनावे को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।

Urfi Javed

नई दिल्ली: आपने सोशल मीडिया वेब पोर्टल्स और न्यूज पेपर पर एक ऐसी लड़की की ख़बर जरूर सुनी, पढ़ी और शायद देखी भी होगी जो अपने पहनावे को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। आप समझ ही गए होंगे की हम किस के बारे में बात कर रहे हैं अगर नहीं समझे तो चलिए बताते हैं आपको इस लड़की का नाम।

उर्फी जावेद जी हां कुछ न कुछ नया करके अक्सर उर्फी चर्चा में आ ही  जाती हैं। बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन से निकलने के बाद उर्फी ने ऐसा धमाल मचाया कि आज बच्चा-बच्चा उन्हें पहचानता है। अपने अतरंगी स्टाइल को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली ये अदाकारा कई बार लोगों के गुस्से का सामना कर चुकी हैं लेकिन इसके बावजूद भी उर्फी बाज नहीं आती।

ख़बरों में बनी रहने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। चलिए बताते हैं आपको की आखिर पूरा माजरा क्या है। हाल ही में उर्फी जावेद को एक श्ख्स के ऊपर भड़कते हुए देखा गया है। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि उर्फी की फोटो क्लिक करने आए पैपराजी ही थे। भई ऐसा क्या हुआ की सोशल मीडिया सेंसेशन क्वीन उर्फी पैप्स पर ही भड़क उठी।

पैपराजी यानी वो लोग जो सेलिब्रिटी की फोटो क्लिक करते हैं लेकिन इस बार उर्फी को पैप्स का फोटो क्लिक करना शायद रास नहीं आया तभी तो उर्फी गुस्से में उन पर भड़कते हुए बोली, मेरे जाने के बाद इसको पीटना। इस वायरल होते वीडियो में उर्फी ये कहते हुए दिखाई दे रही हैं कि ये फालतू में धक्का देता है। यहां बिल्कुल जरूरत नहीं है धक्के-मुक्के की। मैं खड़ी हूं। आराम से बात कर रही हूं ना। तुम लोग मेरे जाने के बाद इसको पकड़कर मारना। आपको बता दें, उर्फी का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें :- Bigg Boss 17 में होगी कच्चा बादाम फेम Anjali Arora की एंट्री क्या मुनव्वर फारुकी की बढ़ जाएंगी मुश्किलें ?

ऐसा पहली बार नहीं है। जब उर्फी जावेद को ऐसी बातें बोलते हुए देखा गया हो। इससे पहले उन्हें अपनी ड्रेस के चलते कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। इतना ही नहीं कई सेलेब्स के साथ भी उर्फी की बहस हो चुकी है। टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना और मशहूर लेखक चेतन भगत के साथ हुआ उनका विवाद काफी चर्चा में रहा था।

Exit mobile version