Tobacco Gutka Ban: इन राज्यों में बैन हुआ तंबाकू-गुटखा, नियम का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई

Uttar Pradesh and Telangana governments have banned the sale of tobacco and gutka

Gutka and Tobacco Products Ban: उत्तर प्रदेश और तेलंगाना सरकार ने तंबाकू और गुटखे के शौकीनों को बड़ा झटका दिया है। गुटखे और तंबाकू की बिक्री पर दोनों राज्यों की सरकारों ने प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी माता वैष्णो देवी मंदिर के पास कटरा प्रशासन ने सिगरेट की बिक्री पर रोक लगा दी है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश पहला राज्य है, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पान मसाला और तंबाकू दोनों एक साथ बेचने पर प्रतिबंध लगाया दिया। इस नए आदेश के बाद से ही दुकानदारों में खलबली मच गई है। यह आदेश 1 जून से लागू हो गया है, जिससे पान मसाला और तंबाकू का सेवन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

शहर में गुप्त पड़ताल चालू- असिस्टेंट कमिश्नर

कानपुर के असिस्टेंट कमिश्नर विजय प्रताप सिंह ने बताया कि 1 जून से पान मसाला और तंबाकू की एक साथ बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा शनिवार से ही शहर में गुप्त पड़ताल चालू है। वहीं, स्टेट फूड सेफ्टी कमिश्नर ने नोटिस जारी कर रहा हैं कि यह प्रतिबंध ‘खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006’ के तहत लगाया गया है।
यूपी के अलावा तेलंगाना की रेवंत रेड्डी सरकार ने भी तंबाकू (Tobacco) और निकोटीन युक्त गुटखा (Gutka) और पान मसाला (Pan Masala) के निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार के इस फैसले से तंबाकू और गुटखा खाने वालों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। बता दें कि तेलंगाना सरकार ने 24 मई से इन प्रोडक्ट्स के निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था, जो अगले एक साल तक प्रभावी रहेगा।

एक साल के लिए लगा प्रतिबंध

प्रशासन का कहना है कि लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिहाज से यह कदम उठाया गया है। इसको लेकर राज्य के खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। जिसमें कहा गया है कि ‘यह प्रतिबंध खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के तहत लगाया गया है।’
खाद्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा पारित आदेश में कहा गया कि ‘तेलंगाना राज्य में गुटखा/पान मसाला के निर्माण, भंडारण, वितरण, परिवहन और बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाता है। इन उत्पादों में तंबाकू और निकोटीन का प्रयोग किया जाता है। उन्हें पाउच, पैकेज, कंटेनर में पैक किया जाता है। तेलंगाना राज्य में 24 मई, 2024 से एक साल के लिए इन पर प्रतिबंध लगाया जाता है।’
यूपी और तेलंगाना के बाद अब जम्मू-कश्मीर में कटरा प्रशासन ने भी सिगरेट और तंबाकू (Tobacco Gutka Ban) पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये बैन माता वैष्णो देवी मंदिर के आस-पास सिगरेट और तंबाकू युक्त पदार्थों की बिक्री पर लगाया है।
Exit mobile version