लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। महाराष्ट्र-झारखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होना है। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ लाव-लश्कर के साथ सियासी पिच में उतर चुके हैं और धुआंधार बैटिंग कर विपक्ष के अंदर हलचल तेज कर दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोल रहे हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर उन्होंने कई जनसभाएं की। जहां पर सीएम योगी ने कहा कि ’जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’। ‘जिस गाड़ी पर सपा का झंडा-समझो बैठा है कोई गुंडा’। ‘अगर हम जाति और स्वार्थों में बंटे तो कटने के सिवाय कुछ नहीं बचा है’। ‘सपाई गुंडों का लात से हो रहा उपचार’। ‘ईद का चांद न दिखे…तो अगले दिन छुट्टी, गंगा स्नान पर अवकाश में होता है सपा का पेट दर्द। जैसे बयान देकर
‘पर सपा का झंडा-समझो बैठा है कोई गुंडा’
राज्य विधानसभा की नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव में शुक्रवार को मीरापुर (मुजफ्फरनगर) में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दल राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) की उम्मीदवार मिथिलेश पाल तथा कुंदरकी (मुरादाबाद) से बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर व गाजियाबाद से संजीव शर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया। इन सभाओं में सीएम योगी ने विपक्षी दलों के समूह ’इंडिया’ गठबंधन के प्रमुख घटक सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि ’2012-17 (अखिलेश यादव के नेतत्व की सपा सरकार) के बीच नारा चलता था, ‘जिस गाड़ी पर सपा का झंडा-समझो बैठा है कोई गुंडा’।
‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’
हाल के महीनों में अयोध्या और कन्नौज में दुष्कर्म के मामलों में सपा से संबंधित आरोपियों की ओर इशारा करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने तंज करते हुए कहा कि ’आज (यह कहावत चरितार्थ है), जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। सीएम योगी ने ‘यह सपा का नया ब्रांड है। ‘इन्हें लोकलाज की चिंता नहीं है, अगर इन्हें लातों से ठीक नहीं करेंगे तो यह ठीक कैसे होंगे। उन्होंने कहा, ’मान्यता रही है कि गांव की बहन-बेटी सबकी बहन-बेटी। हम सब इसे मानने वाले लोग हैं। लेकिन सपा ने इस ताने-बाने को छिन्न-भिन्न किया है। सपा मीडिया सेल के सोशल मीडिया हैंडल पर इनके वास्तविक संस्कार दिखते हैं, जहां यह घटिया स्तर की बातें करते हैं।
‘गुंडों को लातों से ठीक किया जाएगा’
सीएम योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी दी कि ‘अगर बातों से काम नहीं चलेगा तो इन गुंडों को लातों से ठीक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज हर पेशेवर अपराधी, गुंडा और माफिया सपा का शागिर्द बन चुका है और सभ्य समाज में इनकी कोई जगह नहीं है। सपा के इस चरित्र को सख्ती से सुधारने की आवश्यकता है। सीएम योगी ने कानून-व्यवस्था को लेकर अपनी सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा कि उनकी सरकार में प्रदेश में कानून का राज है। उन्होंने कहा, नो कर्फ्यू, नो दंगा, यूपी में सब चंगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी बेटी के साथ अन्याय नहीं सहन किया जाएगा और आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
‘सपा नेताओं को पेट में दर्द’
मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ईद का चांद न दिखने पर अगले दिन छुट्टी हो जाती है, लेकिन गंगा स्नान के लिए छुट्टी घोषित होने पर सपा के नेताओं को पेट में दर्द होने लगता है। सीएम ने कहा कि सपा हर अच्छे काम का विरोध करती है। उन्होंने चुनाव आयोग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी वर्गों का सम्मान करते हुए 13 के बजाय 20 नवंबर को चुनाव की तिथि तय की गई है। योगी ने कहा कि राज्य में किसी का तुष्टिकरण नहीं होगा।
‘तो कटने के सिवाय कुछ नहीं बचा’
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अलीगढ़ के खैर में चुनावी रैली की। अलीगढ़ में सीएम योगी ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मुस्लिमों को 50 फीसदी आरक्षण मिलता है। ये व्यवस्था वे लोग खुद करते हैं। ये कैसे हो सकता है। इसमें भारत का भी पैसा लगा है। इसलिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ों को भी आरक्षण मिलना चाहिए। यही नहीं, वहां के नौकरियों भी आरक्षण मिलना चाहिए। लेकिन ये सुविधा क्यों बंद की गई?। क्योंकि सपा, बसपा और कांग्रेस सिर्फ वोट की राजनीति कर रही है। वोट बैंक को बचाने के लिए ये लोग आपकी भावना के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इसलिए आंख पर पट्टी बांधकर मत बैठिए। अगर हम जाति और स्वार्थों में बंटे तो कटने के सिवाय कुछ नहीं बचा है।