उत्तर प्रदेश: पुलिस भर्ती परीक्षा (UP Police) का पेपर लीक होने की खबर आने के बाद बोर्ड परीक्षाओं पर कड़ी निगरानी की जा रही है. सोमवार को पुलिस की निगरानी के बीच यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र मैनपुरी के परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाए गए थे. जिला शिक्षा निरीक्षक अजय कुमार सिंह, उप जिला शिक्षा निरीक्षक रघु राज सिंह पाल और एसडीएम सदर अभिषेक कुमार ने प्रश्न पत्रों के वितरण का निरीक्षण किया था.
22 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 99 केंद्र बने हुए हैं. इन केंद्रों पर 62,031 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज में पुलिस निगरानी के बीच प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्रों पर भेजे गए थे. प्रश्नपत्रों के देख-रेख की जिम्मेदारी जिला शिक्षा निरीक्षक द्वारा केंद्र के व्यवस्थापकों, वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को दी गई थी.
प्रश्नपत्रों की सुरक्षा, पुलिसवालों के हाथ
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आगरा रोड मैनपुरी में सुबह 10 बजे से ही प्रश्न पत्र बांटने के लिए केंद्र व्यवस्थापक पहुंचना शुरू कर दिए थे. प्रश्नपत्र बंडलों का वितरण दोपहर के समय शुरू हुआ था. सोमवार को नोडल केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज में हाईस्कूल परीक्षा के लिए ओएमआर शीट भी बांटा गया था.
हाईस्कूल की परीक्षा में छात्रों को 20 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट के द्वारा देने होंगे. छात्रों को ओएमआर शीट भरने से पहले ही उन्हें सारी जानकारी दे दी जाएगी. यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सशस्त्र पुलिस कर्मियों को सौप दी गई है. हर परीक्षा केंद्रों पर दो सशस्त्र पुलिस कर्मियों (UP Police) को तैनात कर दिया गया है. यह पुलिसकर्मी प्रश्नपत्र वाले स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का खास ध्यान रखेंगे.