Bigg Boss Ott-3 से बाहर हुई वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित

कलर्स टीवी पर अभी बिग बॉस के नये सीजन के शुरू होने में वक्त है लेकिन इस बीच बिग बॉस ओटीटी का सीजन-3 (Bigg Boss Ott-3) लोगों को एंटरटेन करने में लगा हुआ है।

नई दिल्ली: कलर्स टीवी पर अभी बिग बॉस के नये सीजन के शुरू होने में वक्त है लेकिन इस बीच बिग बॉस ओटीटी का सीजन-3 (Bigg Boss Ott-3) लोगों को एंटरटेन करने में लगा हुआ है। पिछले हफ्ते इस रियलिटी शो में काफी बवाल होते हुए देखा गया था। अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच हुआ झगड़ा कई दिनों तक चर्चा में रहा था। अरमान के विशाल को मारे गए थप्पड़ को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी बहस होते हुए देखी गई थी।

खैर अब बिग बॉस ओटीटी के सीजन-3 (Bigg Boss Ott-3) में घर का माहौल थोड़ा शांत नज़र आ रहा है। शो से जुड़ी नई अपडेट में वीकेंड का वार में बीबी हाउस से एक और एलिमिनेशन देखने को मिला है। इस बार चौंकाने वाला नाम सामने आया। इस रियलिटी शो से वड़ापाव गर्ल के नाम से मशहूर चंद्रिका दीक्षित घर से बहार हो गयी है। कम वोट मिलने के कारण चंद्रिका को घर से बाहर होन पड़ा है।

इस वीकेंड के वॉर (Bigg Boss Ott-3) में अनिल कपूर और रवि किशन घर की कंटेस्टेंट शिवानी की क्लास लगाते हुए नज़र आए। शिवानी के घर में किए जा रहे बर्ताव को देखकर अनिल कपूर ने फटकार लगाते हुए कहा, क्या तुम सच में ही बदतमीज हो या फिर नासमझ बनने की एक्टिंग कर रही हो। इसके बाद वीकेंड के वॉर में रवि किशन की एंट्री होती है।

रवि किशन भी शिवानी को काफी कुछ कहते हुए देखे गए। एक्टर ने शो में शिवानी को लेकर कहा, आप औरेया से आती हैं। वहां कितनी प्यारी भाषा बोली जाती है लेकिन आप भाषा की आड़ में रणवीर को छेड़ती हैं और बेधड़क बदतमीजी करती हैं। आप इस बात का फायदा नहीं उठा सकती कि गांव से हैं। गांव वाले ऐसे नहीं होते। रवि किशन की इन तीखी बातों को सुनकर शिवानी को शो में सभी के सामने रोते हुए देखा गया। इस दौरान उन्होंने अपनी मां की कसम खाकर कहा की वह ऐसी ही है।

ये भी पढ़ें :- ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही Hina Khan पर ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने जताया प्यार, यूजर्स बोले परफेक्ट लाइफ पार्टनर

इस वीकेंड के वॉर में घर के कंटेस्टेंट विशाल पांडे के पेरेंट्स को भी अरमान मलिक पर गुस्सा होते हुए देखा गया। बिग बॉस ओटीटी के सीजन-3 में चंद्रिका दीक्षित के बाहर होने के बाद वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी है। घर में आए इस इन्फ्लुएंसर का नाम अदनान खेश है।

Exit mobile version