Valentine Week: प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से करें यह वादें, जिससे आपकें रिश्तें की होगी नई शुरुआत

promise day 2024

Valentine Week 2024: सभी कपल्स के लिए वैलेंटाइन वीक काफ़ी ख़ास होता है जिसमें कपल्स अपने दिल की बात एक दूसरे को उपहार देकर या एक दूसरे के लिए कुछ ख़ास करके बया करते हैं. वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन जिसको प्रॉमिस डे Promise Day  कहा जाता हैं. हर साल 11 फरवरी को ‘प्रॉमिस डे’ के तौर पर मनाया जाता है. वैसे तो यह दिन हर एक रिश्ते के लिए खास होता है, लेकिन कपल्स के लिए प्रॉमिस डे एक बड़ा अवसर होता है.

Promise Day क्यों मनाते हैं

प्रॉमिस मतलब वादा जो की किसी भी इंसान के जीवन में काफी महत्वपूर्ण होता है. अगर कोई इंसान किसी से कुछ वादा करता है और उसे तोड़ देता है तो उस इंसान को बहुत दुख होता है. अगर वह कोई ग़लती करने वाला होगा तो भी वो आपके वादें को याद करके नही कर पाएगा. प्रॉमिस करने से विश्वास भी बना रहता है. ऐसे में हमें कभी भी किसी का वादा नहीं तोड़ना चाहिए.

11 फरवरी को मनाया जाने वाला प्रॉमिस डे Promise Day कपल्स के लिए एक ऐसा मौका होता है जब आप अपने साथी से जिंदगी भर निभाने वाला वादा करते है. जीवन में किसी भी हालत में एक-दुसरे के साथ खड़े रहेंगे. इसलिए प्रॉमिस डे को जरुर मनाना चाहिए.

यह भी पढ़े: Valentine Week: मोहब्बत के इज़हार के लिए आ गया खास दिन, जानिए प्रपोज डे ही क्यों…

अपने पार्टनर से करें ऐसे वादें

 

 

Exit mobile version