Valentine’s Day : वैलेंटाइन डे अगर खुले में किया प्यार का इजहार, तो करनी पड़ेगी तुरंत शादी, हिंदू महासभा ने किया ऐलान

Valentine's Day

Valentine's Day

Valentine’s Day : आज हर कोई वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर रहा है. ऐसे में हिंदू महासभा के लोगों ने जानकारी देते हुए कहा है कि यदि इस दिन कोई प्रेमी जोड़ा किसी भी होटल, रेस्तरां या पार्क जैसी सार्वजनिक स्थानों पर प्यार का इजहार (Valentine’s Day ) करते नजर आए, तो उनकी तुरंत ही शादी करवा दी जाएगी. हिंदू महासभा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने बताया कि प्यार करना गलत नहीं है. प्यार तो माता – पिता, भाई – बहन से किया जाता है. लेकिन आज कल के सावर्जनिक प्यार सनातन धर्म और संस्कृति को नष्ट कर रहे हैं.

रखी जाएगी हर जगह पर निगरानी

14 फरवरी, 2024 पर शहर के होटल से लेकर रेस्तरां और पार्क (Valentine’s Day ) जैसे सार्वजनिक स्थानों पर हिंदू महासभा नजर रखेगी. ऐसे में अगर कोई जोड़ा इन स्थलों पर प्यार का इजहार करते पाया गया तो उनपर तुरंत ही कार्रवाई की जाएगी और मंदिर ले जाकर शादी करा दी जाएगी.

रेस्तरां मालिकों को दी चेतावनी

हिंदू महासभा (Valentine’s Day ) की तरफ से रेस्तरां और होटल मालिको को चेतावनी दी है कि अगर किसी भी प्रकार की कोई गलत गतिविधियां उनके होटल व रेस्तरां में पाई गई, तो उनके खिलाफ प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. वहीं मालिकों पर सख्त हिदायत दी है कि अगर उनके होटल में कोई कपल आये तो उनसे पहचान के लिए आधार कार्ड की जरूर मांग करें.

ये भी पढ़ें : Valentines Day Gift : इस वैलेंटाइन डे पर अपने बॉयफ्रेंड को दें ये कमाल के तोहफे, लंबे समय तक दिलाएंगे आपकी याद

Exit mobile version