Vande Bharat Metro Train: देश के लोगो का सफर करना अब और भी असान होने वाला है रेलवे के सफर को और भी आरामदायक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। इसी कोशिश के तहत वंदे भारत जैसी फास्ट ट्रेनें चल रही हैं, जो कम टाइम में लंबी दूरी तय करने का विकल्प प्रदान करती हैं। अब रेलवे, वंदे मेट्रो का भी शुभारंभ कर रहा है, जो यात्रियों को और भी बेहतर सुविधा देने का वादा करता है। भारत की यह पहली वंदे मेट्रो गुजरात के अहमदाबाद और भुज के बीच चलेंगी।
Finally, Vande Metro is here!
First train set rolled out from ICF, Chennai.
Looks beautiful❣️
Two routes in UP where Vande Metro will be an instant hit, are Lucknow-Kanpur & Varanasi-Prayagraj. pic.twitter.com/JE829CsX0X
— The Uttar Pradesh Index (@theupindex) May 2, 2024
कितना होगा वंदे मेट्रो का किराया
वंदे मेट्रो के किराए की बात करें तो इसका न्यूनतम किराया 30 रुपये होगा, जिसमें जीएसटी शामिल है। सीज़न टिकटों के लिए साप्ताहिक, पाक्षिक और मासिक टिकटों का किराया क्रमशः ₹7, ₹15 और ₹20 होगा, जो कि वंदे मेट्रो की एकल यात्रा के बराबर है।
इतनी स्पीड से फर्राटा भरेगी वंदे मेट्रो
वंदे मेट्रो को 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के लिए डिजाइन किया गया है, हालांकि इसे 100 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पर चलाया जाएगा। यह ट्रेन खासतौर पर उन यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होगी जो छोटे कस्बों और गांवों से रोजाना बड़े शहरों में काम करने के लिए आते-जाते हैं। यात्रियों की सुविधा और आराम को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।
यह भी पढ़े : Kristina Jokismovic पत्नी को आरी से काट,फिर अंगो की ब्लेंडर मे..
ये होगा वंदे मेट्रो का टाइम टेबल
वंदे मेट्रो सुबह 05:05 बजे भुज से रवाना होगी और सुबह 10:50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन शाम 05:30 बजे अहमदाबाद से रवाना होकर रात 11:10 बजे भुज पहुंचेगी। यात्रा के दौरान, यह ट्रेन कुल 9 स्टेशनों पर रुकेगी, ट्रेन का ठहराव लगभग 2 मिनट का होगा। ट्रेन अपनी यात्रा 5 घंटे 45 मिनट में पूरी करेगी।
(यह खबर सूफिया ताहिर इन्टर्न द्वारा की गई है)