ऐसे में जब एक इंटरव्यू के दौरान विक्की से उनकी सबसे बुरी परफॉर्मेंस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने रमन राघव 2.0 का नाम लेते हुए कहा, फिल्म बहुत गंभीर और डार्क थी। मेरी मां इस बात से बहुत खुश थी कि मैं इसमें एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहा हूं, लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि एक पुलिस अधिकारी कैसा होता है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे अब भी लगता है कि यह मेरा अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन था।
जब मैंने वह भूमिका निभाई थी तब मैं बहुत छोटा था और इसलिए मुझे दुनिया के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। आज भी अगर मुझे दोबारा मौका मिले तो मैं उस भूमिका को अलग और बेहतर तरीके से निभाऊंगा।
अनुराग कश्यप की ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी सीरीयल किलर रमन राघव पर बेस्ड थी। मसान (Masaan) जैसी शानदार फिल्म से डेब्यू करने वाले विक्की ने अलग-अलग तरह के कई दमदार किरदार निभाए हैं। सैम बहादुर से विक्की कौशल को काफी उम्मीदें हैं। राज़ी के बाद दूसरी बार मेघना गुलज़ार के साथ विक्की कौशल काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें :- रिलीज हुआ Kantara चैप्टर 1 का टीजर, ऋषभ शेट्टी को खून में लथपथ देख और बड़ी एक्साइटमेंट
सैम बहादुर का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी दिन रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल (Animal) भी रिलीज होनी है। अब देखना ये होगा की बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल और रणबीर कपूर में से कौन बाजी मारता है।