Video : सड़क किनारे लड़की से बात कर रहा था लड़का, अचानक से अंकल ने आकर जड़ दिये उसमें कई थप्पड़, जानें वजह

VIDEO

VIDEO

Video : कहते हैं जो लोग अपने काम से काम रखता है वह जीवन में बहुत आगे जाता है. लेकिन भारत जैसे देश में इस बात को कोई मतलब नहीं. यहां अगर कोई किसी के काम में टांग नहीं अड़ा देता जब तक चैन कहां मिलता है. जिसकी एक जीता – जाता उदाहरण है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो ( Video) . जिसमें एक लड़का सड़क पर खड़ा स्कूल यूनिफॉर्म में खड़ी कुछ लड़कियों से बात कर रहा था. लेकिन राह जाते अकंल को यह बात बर्दाश्त नहीं हुई और उसे वहीं धो डाला.

तेजी से वायरस हो रहे इस वीडियो ( Video) में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे एक लड़का स्कूल यूनिफॉर्म में खड़ी कुछ लड़कियों से बात कर रहा था. तभी बाइक सवार एक अंकल वहां से गुजरते हैं और देखते हैं. वह लड़के पर अचानक से थप्पड़ों की बरसात सी कर देते हैं. वह लड़के पर उन लड़कियों को छेड़ने का इल्जाम लगाते हैं. लेकिन लड़की बार – बार अपनी सफाई में कहता है कि वह केवल उनसे कुछ पूछ रहा था. लेकिन अंकल भला किसी की सुनने वाले हैं. वह तो ताबड़तोड़ उस लड़के पर थप्पड़ बरसाने में लगे रहते हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफी शेयर किया जा रहा है.

कौन गलत कौन सही?

सोशल मीडिया पर जैसे ही इस वीडियो ( Video) को शेयर किया गया. लोगों ने तरह – तरह के कॉमेंट्स कर डाले. जिसमें कुछ लोग लड़के की तरफ थे तो कुछ उन अंकल की. एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा – नॉर्मल बात ही तो कर रहा था वह लोगों को अपने काम से काम रखना चाहिए. तो कुछ ने लिखा – क्या पता वह उसका पड़ोसी है, या कोई रिश्तेदार या दोस्त. वह केवल बात ही तो कर रहा था. इसके दूसरी तरफ कुछ लोगों ने अंकल का फेवर करते हुए लिखा – वह लड़का 20 साल से ऊपर का लग रहा है और एक नाबालिग से बात करने की कोशिश कर रहा है.

Exit mobile version