भूल भुलैया-3 की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश के ओरछा में स्पॉट हुई Vidya Balan

फिल्म भूल भुलैया-2 (Vidya Balan) की सक्सेस के बाद इन दिनों कार्तिक आर्यन भूल भुलैया-3 को लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं। इस वक्त इस फिल्म की शूटिंग कोलकाता समेत

नई दिल्ली: फिल्म भूल भुलैया-2 (Vidya Balan) की सक्सेस के बाद इन दिनों कार्तिक आर्यन भूल भुलैया-3 को लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं। इस वक्त इस फिल्म की शूटिंग कोलकाता समेत कई शहरों में चल रही है। अक्षय कुमार ने इस फिल्म के पहले पार्ट में काम किया था, जो काफी सक्सेसफुल रहा था। फिल्म के पहले पार्ट की कामयाबी को देखकर दूसरा पार्ट बनाया गया, वो भी हिट साबित हुआ। दोनों फिल्मों की सफलता को देखने के बाद मेकर्स ने इसके तीसरे पार्ट की भी अनाउंसमेंट कर दी थी।

अब इस फिल्म (Vidya Balan) को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक पर्यटन नगरी ओरछा में इन दिनों फिल्म भूल भूलैया-3 की शूटिंग चल रही है, जिसके चलते इस फिल्म से जुड़े कई सितारे यहां नज़र आ रहे हैं। कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के बाद सोमवार को विद्या बालन फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में ओरछा पहुंची।

ये भी पढ़ें :- Ronit Roy ने मुंबई में खरीदा आलीशान फ्लैट, कीमत जान दंग रह जाएंगे आप!

पर्यटन नगरी ओरछा में पुराने महलों और अन्य क्षेत्रों में फिल्म भूल भूलैया-3 (Vidya Balan) की शूटिंग चल रही है। फिल्म सेमी हॉरर वर्ग की है, इसलिए ओरछा के पुराने स्मारक फिल्म के लिए सही बैठते हैं। फिल्म के अधिकांश हिस्से इन्हीं महलों में शूट किए जाएंगे। सबसे पहले आई भूल भूलैया में विद्या बालन ने निगेटिव किरदार निभाया था। इसके बाद आई फिल्म भूलभूलैया-2 में विद्या बालन का किरदार दर्शकों को देखने को नहीं मिला था, लेकिन भूलभूलैया-3 में एक बार फिर विद्या बालन दिखाई देने वाली हैं। सोमवार यानी आज 8 जुलाई को विद्या बालन फिल्म की शूटिंग के लिए ओरछा में स्पॉट की गई है। विद्या ब्लैक कलर के प्रिंटेड हॉफ स्लिव शर्ट में नज़र आई। फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में अब विद्या बालन कुछ दिनों तक ओरछा में ही रहेंगी।

Exit mobile version